कई दिनों से बहुत भारी बारिश से उत्पन्न स्थितियों का सामना कर रहे गुजरात में अब असना चक्रवात का खतरा मंडराया है। आगामी कुछ दिनों में सौराष्ट्र और कच्छ समेत राज्य के विविध भागों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार कच्छ-सौराष्ट्र, उत्तर पूर्वी अरब सागर और पाकिस्तान के आसपास के इलाकों पर बना गहरा दबाव शुक्रवार सुबह छह घंटे प्रतिकिलोमीटर की गति से आगे बढ़ता हुई केंद्रित हुआ था। उस दौरान कच्छ के भुज से इसकी दूरी 145 किलोमीटर, नलिया से 50 किलोमीटर तथा कराची (पाकिस्तान) से इसकी दूरी 200 किलोमीटर थी। संभावना है कि पाकिस्तान तटीय क्षेत्र से दूर अरब सागर में इसके चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका है। वर्ष 1891 के बाद ऐसा चौथा चक्रवात है, जो अगस्त माह में अरब सागर में बनेगा। पिछली बार वर्ष 1976 में इस तरह का चक्रवात आया था। पाकिस्तान ने इसे असना नाम दिया है।