Tuesday, September 23

सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण शुरू

गोरखपुर में 23 अगस्त से शुरू हुई यूपी पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा का आज शुक्रवार को चौथा दिन है। गोरखपुर के 55 केंद्रों पर 49 हजार अभ्यर्थी यह परीक्षा देंगे। इस तरह पांच दिनों तक चलने वाली इस परीक्षा में कुल 2.45 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। रोजाना दो पालियों में होने वाली पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस के साथ ही STF, क्राइम ब्रांच पूरी तरह अलर्ट मोड पर है।

UP पुलिस की सिपाही भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा शुक्रवार व शनिवार को होगी।पुलिस प्रशासन द्वारा इस बार अभ्यर्थियों के ठहरने का भी इंतजाम शहर के 20 मैरिज हाल में किया गया है, ताकि जान जोखिम में डालकर वह सड़कों पर न सोएं। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुख्ता तैयारी की गई है। पूर्व से चिह्नित संदिग्ध लोगों पर क्राइम ब्रांच के साथ एसटीएफ भी नजर रख रही है।

एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से दो घंटा पहले ही केंद्र पर बुलाया गया है। जिनके प्रवेश पत्र पर ई-केवाइसी लिखा है उन्हें ढाई घंटा पहले पहुंचना होगा। फोटो युक्त पहचान पत्र, प्रवेश पत्र व सामान्य पेन के अलावा परीक्षा केंद्र के भीतर कोई अन्य वस्तु नहीं ले जाने दिया जाएगा। शुक्रवार को दो पाली में परीक्षा होगी। एक पाली में करीब 24576 अभ्यर्थी शामिल होंगे।