Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
ग्वालियर-धुएं में दम घुटकर मां-बाप और मासूम बेटी की मौत
ग्वालियर। धुंए में दम घुटकर मां-बाप और मासूम बेटी की मौत हो गई। तीनो लोग कड़ाही मे आग जलाकर सो गए थे। आग से कमरे में धुंआ भर गया और उसकी घुटन में तीनो रजाई में सोते रह गए। रात को साला खाने के लिए बुलाने आया तब घटना पता चली। पुलिस के मुताबिक खटीक मोहल्ला(शिंदे कीछावनी)निवासी मुकेश बरार(30)उसकी पत्नी मीना(28)और दो साल की बेटी डब्बू की शनिवार को दम घुटने से मौत हो गई। मुकेश दर्जी का काम करता था।
वह ससुराल के पास सुरेश जोशी के मकान में डेढ़ साल से पत्नी और बेटी के साथ किराए से रह रहा था। रोजाना खाना खाने वह ससुराल में जाते थे। शनिवार दोपहर करीब 2 बजे ससुराल में खाना खाकर वह घर आ गया। रात करीब 8.30 बजे साला विक्रम खाने की थाली लेकर पहुंचा। उसने दरवाजा खोला तो कमरे में धुंआ भरा था। मुकेश, मीना और डब्बू रजाई में सोते दिखे। उसने जगाया लेकिन जबाब नहीं मिला। पास जाकर देखा तो तीनों की सांस थमी थी।...