Monday, September 22

सूर्य पर कभी भी हो सकता है महाविस्फोट!

sunवडोदरा

विश्व के तमाम सूर्य विज्ञानी, खगोल शास्त्री एक गहन शोध में उलझे हुए हैं। सूर्य पर 24 घंटे नजर रखने के बावजूद विज्ञानी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि सूर्य पर कब क्या हो जाए। यहां स्थित गुरुदेव वेधशाला के खगोल विज्ञानी दिव्यदर्शन डी. पुरोहित के अनुसार, सूर्य पर कभी भी बड़ा विस्फोट हो सकता है।

पुरोहित के मुताबिक, ‘यूं तो सूर्य के चुंबकीय क्षेत्र में होने वाले भारी फेरबदल से उत्पन्न सोलर फ्लेर्स से विस्फोट होते रहते हैं लेकिन वर्तमान में सूर्य पर तीन सूर्य कलंक चल रहे हैं और इसके आलावा एक और खतरा पैदा हुआ है, जिसके कारण कभी भी विस्फोट हो सकता है।’ पुरोहित के अनुसार वर्तमान में सूर्य पर चार लाख किलोमीटर यानी पृथ्वी से चांद के अंतर के बराबर एक फिलामेंट पैदा हो गया है।

बड़ा है खतरा
उन्होंने बताया कि यह इतना बड़ा है कि सबसे बड़े गुरु ग्रह को भी कई बार बांध ले। इसे सूर्य टेलिस्कोप के जरिए पृथ्वी से भी देखा जा सकता है। पुरोहित ने कहा है कि यह फिलामेंट अगर असंतुलित होता है तो वह फ्लेर्स पैदा करेगा, जो सूर्य से टकराकर और भी ज्वालाएं पैदा करेगा और फिर प्लाज्मा और विकिरण के रूप में सौरमंडल में फैलेगा। एक साथ कई सूर्य कलंकों के विस्फोट होने जैसी ऊर्जा उत्पन्न होगी। इससे पैदा होने वाले खतरों के बारे में पुरोहित ने कहा चूंकि वह अब पृथ्वी के सामने आ रहा है और ऐसे में विस्फोट होता है तो इससे पैदा होने वाला खतरा विकराल रूप ले सकता है।