Monday, September 22

सिरोंज-दहेज हत्या के मामले में सास-ससुर को आजीवन कारावास

imagesसिरोंज. दहेजको लेकर की गई हत्या के मामले में न्यायाधीश एके शर्मा ने मृतका के सास-ससुर को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सिरोंज थाना प्रभारी दिनश प्रजापति ने बताया कि जुलाई 2012 में लटेरी नगर के बरबटपुरा में रहने वाली शाहना बी को केरोसिन डालकर जला दिया गया था। अस्पताल में इलाज के दौरान शाहना की मौत हो गई थी। मामले में न्यायाधीश एके शर्मा ने मृतका द्वारा मृत्युपूर्व दिए बयान को आधार मानते हुए अपना फैसला सुनाया। उन्होंने मृतका के ससुर जाहिद अली तथा सास नाजमा बी को आजीवन कारावास एवं 2-2 हजार रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है