Monday, September 22

हल्दीराम बना देश का नंबर 1 ब्रांड

haldiram_1423058385नई दिल्ली. स्वाद के मामले में कई प्रसिद्ध ब्रांड ऐसे हैं जिनकी दुनिया दीवानी है। लेकिन, अगर स्वाद जब फीका हो जाए तो यकीनन समझा जाता है कि लोगों की पसंद बदल रही है। ऐसा ही कुछ भारत में चल रहे फूड आउटलेट्स के साथ भी हुआ। हाल में जारी हुए कंपनियों के रेवेन्यू में हल्दीराम ने मैक्डॉनल्ड्स के बर्गर और डोमिनोज के पिज्जा का स्वाद फीका कर दिया। अगर सरल भाषा में कहा जाए तो बर्गर और पिज्जा के मुकाबले देशी व्यंजन लोगों को ज्यादा पसंद आया।

3,500 करोड़ रुपए हुआ हल्दीराम का रेवेन्यू

3,500 करोड़ रुपए के साथ हल्दीराम का रेवेन्यू डोमिनोज के 1,733 करोड़ रुपए और मैकडॉनल्ड्स के 1,390 करोड़ रुपए के कंबाइंड रेवेन्यू से भी ज्यादा हो गया है। यहां तक कि दो मिनट में तैयार होने के दावे के साथ आने वाली पॉपुलर मैगी का रेवेन्यू भी 1,200 करोड़ रुपए के साथ हल्दीराम से कोसों पीछे है। 5,500 करोड़ रुपए के ट्रेडिशनल स्नैक्स बिजनेस में हल्दीराम की हिस्सेदारी 40 फीसदी है।

2013-14 में 2100 करोड़ रुपए था रेवेन्यू

नॉर्थ इंडिया का कारोबार देखने वाली हल्दीराम मैन्युफैक्चरिंग का रेवेन्यू 2,100 करोड़ रुपए रहा। वहीं, वेस्ट और साउथ इंडिया में हल्दीराम फूड्स की सालाना बिक्री 1,225 करोड़ रुपए है। जबकि, पूर्व भारत में कारोबार करने वाली हल्दीराम भुजियावाला ने 210 करोड़ रुपए का रेवेन्यू हासिल किया है