Uncategorized, इतिहास की गाथा, कुरवाई, गंजबासौदा, देश विदेश, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, सिरोंज, सीहोर
अब कमल हासन भी निभाएंगे ‘पीके’ वाला रोल
बॉलिवुड कलेक्शन को देखें तो फिल्म पीके ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया। फिल्म का कॉन्सेप्ट लोगों को खासा पसंद आया था और स्टोरी लाइन भी। अब सूत्रों से मिल रही खबर पर भरोसा करें तो इस फिल्म का तमिल वर्जन बन रहा है। यानी तमिल पीके, जिसमें लीड किरदार सुपर स्टार ऐक्टर व फिल्म मेकर कमल हासन निभाएंगे। राजकुमार हिरानी की इस फिल्म के तमिल रीमेक को जेमिनी फिल्म सर्किट प्रड्यूस करेगा। इससे पहले यह प्रॉडक्शन हाउस हिरानी की ही फिल्म 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' और '3 इडियट्स' का रीमेक बना चुका है।
निर्माताओं ने फिल्म के राइट्स खरीद लिए हैं और लीड रोल के लिए कमल हासन से बात भी हो चुकी है। फिल्म का निर्देशन कौन करेगा, इसका फैसला होना अभी बाकी है। हालांकि, मिली सूचना के मुताबिक फिल्म की बाकी पूरी कास्ट जल्द ही फाइनल कर ली जाएगी। फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'डायरेक्टर कौन होगा, इसका फ...