मंगलवारको रेलवे स्टेशन पर लगा कंट्रोल पैनल एकाएक बंद हो जाने के कारण चालीस मिनट तक रेल यातायात बंद रहा। इस वजह से अप राजकोट एक्सप्रेस स्वरुप नगर रेलवे फाटक पर और झेलम एक्सप्रेस पबई रेलवे स्टेशन पर आधा घंटे खड़ी रही। कंट्रोल पैनल बंद होने से सिग्नल सिस्टम ठप हो गया था। इसके कारण गाडिय़ों को स्टेशन पर प्रवेश नही मिल पाया। भोपाल से लेकर बीना तक हड़कंप मच गया। चालीस मिनट तक रिले केंद्र में काम चलता रहा। इसके बाद कंट्रोल पैनल ने काम करना शुरु किया। इसके बाद दोनों गाडियों को स्टेशन पर प्रवेश मिल पाया। इस गड़बड़ी के चलते राजकोट और झेलम आधा- आधा घंटे विलंब से रवाना हुई