Monday, October 27

राजधानी समाचार

आज दिवाली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी और इन नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।
Culture, Politics, Uncategorized, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

आज दिवाली का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर PM नरेंद्र मोदी और इन नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी।

देशभर में दिवाली की धूम है। घर से लेकर बाजार और गली-मौहल्ले सब सजे हुए हैं। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) समेट कई बड़े नेताओं ने देशवासियों को बधाई दी है। PM मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की “देशवासियों को दीपावली की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। CM योगी ने सभी को शुभकामना देते हुए लिखा, “अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ल...
बजरी हो या पत्थर, खनन के बाद परिवहन के दौरान इनके वाहनों से छह साल में 24 लोगों की जान चली गई।
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

बजरी हो या पत्थर, खनन के बाद परिवहन के दौरान इनके वाहनों से छह साल में 24 लोगों की जान चली गई।

खनन माफिया के वाहनों ने सड़कों पर कहर मचा रखा है। बजरी हो या पत्थर, खनन के बाद परिवहन के दौरान इनके वाहनों से छह साल में 24 लोगों की जान चली गई। इनमें से मात्र 6 मामलों में ही मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता मिली है। यह आंकड़ा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में सामने आया है। विधायक यूनुस खान के अतारांकित सवाल के जवाब में गृह विभाग ने बताया कि वर्ष 2019 से 2024 तक खनिज पदार्थ के परिवहन के दौरान सड़क हादसों में 24 लागों की जान गई। इनमें कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। छह प्रकरणों में ही मृतकों के परिजन को सहायता राशि दी गई है। गृह विभाग ने बताया कि कुछ प्रकरणों में अभी तफ्तीश जारी है तथा कुछ प्रकरण न्यायालय मे विचाराधीन हैं।...
उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवम्बर में हुई इस परीक्षा में पूरी की पूरी बस को ही पकड़ा गया था। बस में बैठे अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले वह प्रश्न पत्र हल कर रहे थे, जो कि कुछ देर बाद उनको एग्जाम सेंटर पर मिलने वाला था। पेपर पहले ही लीक हो चुका था।
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवम्बर में हुई इस परीक्षा में पूरी की पूरी बस को ही पकड़ा गया था। बस में बैठे अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले वह प्रश्न पत्र हल कर रहे थे, जो कि कुछ देर बाद उनको एग्जाम सेंटर पर मिलने वाला था। पेपर पहले ही लीक हो चुका था।

राजस्थान में पेपर लीक के मामलों में एसओजी लगातार कार्रवाई कर रही है। ताजा कार्रवाई में एसओजी ने वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में 47 और आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की है। इससे पहले इसी मामले में 18 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर की जा चुकी थी। एसओजी एडीजी वीके सिंह ने बताया कि इस मामले में उदयपुर के बेकरिया थाने में वर्ष 2022 में एक एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में पुलिस ने लीक पेपर के साथ अभ्यर्थियों से भरी बस पकड़ी थी। हालांकि, कोर्ट ने इन अभ्यर्थियों को जमानत दे दी थी, लेकिन अब इनके खिलाफ भी चार्जशीट दायर की गई है। उल्लेखनीय है कि पिछले साल नवम्बर में हुई इस परीक्षा में पूरी की पूरी बस को ही पकड़ा गया था। बस में बैठे अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर पर पहुंचने से पहले वह प्रश्न पत्र हल कर रहे थे, जो कि कुछ देर बाद उनको एग्जाम सेंटर पर मिलने वाला था। पेपर पहले ही लीक हो चुका...
सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की लापरवाही के कारण गो तस्करी के आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।
Culture, Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की लापरवाही के कारण गो तस्करी के आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है।

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की लापरवाही के कारण गो तस्करी के आरोपी को जमानत पर रिहा करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने नोटिस तामील होने के बावजूद अधिकारियों के वकालतनामा तक पेश नहीं करने को गंभीरता से लिया है। न्यायाधीश सूर्यकांत व न्यायाधीश उज्ज्वल भुइयां की खण्डपीठ ने नजीम खान की अपील पर यह आदेश दिया। अपीलार्थी के खिलाफ करौली जिले के नादोती थाने में फरवरी 2021 में गो तस्करी का मामला दर्ज हुआ। उसके कब्जे से 26 गाय बरामद की गईं, लेकिन वह फरार हो गया और अप्रेल 2024 में पकड़ा गया। सुप्रीम कोर्ट का नोटिस राज्य सरकार को 8 अक्टूबर को मिल गया, लेकिन वकालतनामा तक पेश नहीं हुआ। इससे कोर्ट को अपीलार्थी के खिलाफ लंबित 6 अन्य मामलों की स्थिति का पता ही नहीं चल पाया। अपीलार्थी उत्तरप्रदेश निवासी है और ट्रायल में भाग नहीं ले रहा, लेकिन उसे बेवजह अनिश्चितकाल तक हिरासत में नहीं रखा जा सकता। नेता विपक्ष टीक...
इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलोपैथिक मेडिकल
Culture, Science, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलोपैथिक मेडिकल

आरबीआई में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैकेंसी निकाली है। RBI ने मेडिकल कंसलटेंट(MC) के पदों के लिए या भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट ( https://rbi.org.in/ ) पर जाकर आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है। इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलोपैथिक मेडिकल सिस्टम में एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आवेदन करने वालों को नहीं देनी होगी। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू की परीक्षा प...
राजस्थान में सरकारी शिक्षकों ने ओपीएस को लेकर सरकार के सामने मांग रखी है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

राजस्थान में सरकारी शिक्षकों ने ओपीएस को लेकर सरकार के सामने मांग रखी है।

राजस्थान में सरकारी शिक्षकों ने ओपीएस को लेकर सरकार के सामने मांग रखी है। राधाकृष्णन शिक्षक संघ व शिक्षिका सेना का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन विनोबा ज्ञान मंदिर में हुआ। इसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए खुला मंच रखा गया, जिसमें उन्होंने अपनी समस्याएं रखीं। जयपुर जिलाध्यक्ष कैलाश सैन ने शिक्षा, शिक्षकों व शिक्षार्थियों के हितों से संबंधित समस्याओं को बताया। संगठन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन देने को कहा । साथ ही ओल्ड पेंशन स्कीम (ओपीएस) को यथावत रखने, पारदर्शी तबादला नीति, विद्यालयों में रिक्त पदों को भरने, वेतन विसंगति दूर करने व अधिशेष शिक्षकों को रिक्त पदों पर पदस्थापित करने सहित कई मांगें प्रमुखता से उठाई गईं। पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 1 जनवरी 2004 और इसके बाद सरकारी नौकरी में आने वालों को एनपीएस की जगह ओपीएस देने का सिस्टम लागू किया था।...
भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने भाजपा और उद्धव ठाकरे के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने भाजपा और उद्धव ठाकरे के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को आज या भविष्य में भाजपा के साथ ही आना पड़ेगा, क्योंकि भाजपा के साथ उनका नेचुरल गठबंधन रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि वो बहुत बड़ा ड्रामेबाज है। उन्होंने खुद अपने ऊपर हमला करवाया होगा। केजरीवाल ने झूठ बोलने का नया मिसाल कायम किया है। उन्होंने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल कुश्ती और जूनियर कुश्ती रोकी जा रही है। यह सब पहलवानों की ही करतूत है। प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड गठन की बात कही है। जिसको लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं उनसे बात करूंगा। मुझे नहीं लगता कि उनकी मांग नजायज है।...
स समय उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग ही रंग बना है। जहां दिन में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है, तो वहीं रात में हल्की ठंड होने लगी है।
Culture, Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

स समय उत्तर प्रदेश में मौसम का अलग ही रंग बना है। जहां दिन में ठीकठाक गर्मी पड़ रही है, तो वहीं रात में हल्की ठंड होने लगी है।

यूपी में धीरे-धीरे ठंड बढ़ने लगी है। मौसम का मिजाज बिलकुल समझ से परे है। दिन के समय ठीकठाक गर्मी पड़ रही है और दिन में तेज धूप खिल रही है, तो वहीं रात में ठंड से ठिठुरन हो रही है। इस बीच कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन अब तक कहीं भी बारिश नहीं हुई है. जिसकी वजह से मौसम में ज्यादा कोई बदलाव नहीं हुआ है। बीते कई दिनों से प्रदेश में मौसम का कई रूप देखने को मिला है मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 28 अक्टूबर को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है। वहीं, दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक वाराणसी और प्रयागराज रीजन में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, संतरविदास नगर, कौशांबी, चित्रकूट में भी बारिश हो सकती है। हीं 29 अक्टूबर को भी पूर्वी य...
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने दीवाली के अवसर पर विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है।
Culture, Politics, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान

नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने दीवाली के अवसर पर विशेष सफाई अभियान की शुरुआत की है।

राष्ट्रीय राजधानी के हृदय स्थल की देखभाल करने वाली नागरिक एजेंसी नई दिल्ली (Delhi) नगरपालिका परिषद (NDMC) के लगभग 3,000 कर्मचारियों को दीपावली त्योहार (Diwali) से पहले विशेष सफाई अभियान के लिए तैनात किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य कनॉट प्लेस जैसे वाणिज्यिक केंद्रों को साफ करके चमकाना है। अधिकारी ने बताया कि इस सफाई अभियान का मुख्य उद्देश्य कनॉट प्लेस, सरोजिनी मार्केट, बंगाली मार्केट, गोले मार्केट, खान मार्केट और मालचा मार्केट सहित अन्य क्षेत्रों में फुटपाथों और गलियारों के गीले कचरों की सफाई करना है। स्वच्छता दल वायु प्रदूषण तत्वों का मुकाबला करने के लिए फुटपाथों की सफाई भी कर रहे हैं और आवासीय कॉलोनियों, बाजारों, स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों, सरकारी और गैर-सरकारी भवनों और प्रमुख सार्वजनिक स्थानों के आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर रहे हैं। गीली सफाई अभियान के तहत, सरोजिनी नगर और होशिय...
दिवाली व छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।
Politics, कहानी, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, शिक्षा और ज्ञान, संपादकीय

दिवाली व छठ पर्व के चलते रेलवे स्टेशनों पर काफी भीड़ देखने को मिल रही है।

मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर छठ पूजा और दिवाली के चलते मची भगदड़ के मद्देनजर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 12 ट्रेनें संचालित होती हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में जाती हैं। इन ट्रेनों में अभी भीड़ देखी जा रही है। ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक से ही आवाजाही करती हैं। यात्री उतरने और चढ़ने में किसी परेशानी का सामना न करें, इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हर शिफ्ट में 4 जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। हर शिफ्ट में 18 जवान रहेंगे और 24 घंटे हर शिफ्ट में जंक्शन पर 150-150 जवान तैनात रहेंगे। आरपीएफ, जीआरपी के अलावा ...