Friday, November 7

भाजपा नेता बृजभूषण सिंह ने भाजपा और उद्धव ठाकरे के गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) प्रमुख उद्धव ठाकरे को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे को आज या भविष्य में भाजपा के साथ ही आना पड़ेगा, क्योंकि भाजपा के साथ उनका नेचुरल गठबंधन रहा है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बृजभूषण सिंह ने कहा कि वो बहुत बड़ा ड्रामेबाज है। उन्होंने खुद अपने ऊपर हमला करवाया होगा। केजरीवाल ने झूठ बोलने का नया मिसाल कायम किया है। उन्होंने पहलवानों पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल कुश्ती और जूनियर कुश्ती रोकी जा रही है। यह सब पहलवानों की ही करतूत है। प्रख्यात कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर ने सनातन बोर्ड गठन की बात कही है। जिसको लेकर बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि मैं उनसे बात करूंगा। मुझे नहीं लगता कि उनकी मांग नजायज है।