
मुंबई के बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पर छठ पूजा और दिवाली के चलते मची भगदड़ के मद्देनजर जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
स्टेशन के आरपीएफ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सुबह 8 से दोपहर 3 बजे तक 12 ट्रेनें संचालित होती हैं, जो बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में जाती हैं। इन ट्रेनों में अभी भीड़ देखी जा रही है। ये ट्रेनें प्लेटफॉर्म नंबर एक से ही आवाजाही करती हैं। यात्री उतरने और चढ़ने में किसी परेशानी का सामना न करें, इसके लिए भीड़ को नियंत्रित करने के लिए स्टाफ की संख्या बढ़ाई गई है। प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हर शिफ्ट में 4 जवान तैनात रहते हैं, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 18 कर दी गई है। हर शिफ्ट में 18 जवान रहेंगे और 24 घंटे हर शिफ्ट में जंक्शन पर 150-150 जवान तैनात रहेंगे। आरपीएफ, जीआरपी के अलावा स्पेशल फोर्स का स्टाफ भी लगाया गया है। बता दें कि मुंबई के बांद्रा टर्मिनस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर रविवार सुबह 3 बजे बांद्रा-गोरखपुर ट्रेन में चढ़ने के दौरान भगदड़ मच गई थी। इस अफरा—तफरी में करीब 10 यात्री घायल हो गए थे। इस घटना के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।