
आरबीआई में नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने वैकेंसी निकाली है। RBI ने मेडिकल कंसलटेंट(MC) के पदों के लिए या भर्तियां निकाली है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह आधिकारिक वेबसाइट ( https://rbi.org.in/ ) पर जाकर आवेदन संबंधी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है।
इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एलोपैथिक मेडिकल सिस्टम में एमबीबीएस की डिग्री होना अनिवार्य है। साथ ही जनरल मेडिसिन में पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके युवा भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सिर्फ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए किसी प्रकार की लिखित परीक्षा आवेदन करने वालों को नहीं देनी होगी। जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू की परीक्षा पास करते हैं, उन्हें नौकरी करने का मौका मिलेगा।