भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में फिर रोमांचक मुकाबला खेला गया, जहां टीम इंडिया को आखिरी ओवर में जीत मिली।
टीम इंडिया को सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में जीत के लिए 219 रन को डिफेंड करने थे। साउथ अफ्रीका ने 18 ओवर में 169 रन बना लिए थे लेकिन वे जीत से कोसों दूर नजर आ रहे थे। मार्को यानसेन और जिराल्ड कोएट्जी बल्लेबाजी कर रहे थे। वही कोएट्जी जिसने पिछले मुकाबले में भारत के मुंह से जीत छीन ली थी। लेकिन इस मैच में तो मार्को यानसेन ने कमाल किया और हार्दिक पंड्या के ओवर में चौके छक्कों की बरसात कर 26 रन बटोर लिए। टीम इंडिया को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 50 रन की जरूरत थी। अब इस आखिरी ओवर में जीत के लिए साउथ अफ्रीका को 24 रन की जरूरत थी लेकिन अर्षदीप ने 20वें ओवर की तीसरी गेंद पर यानसेन का पवेलियन भेज टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित कर दी।
मार्को यानसेन ने रचा इतिहास
भारत ने 11 रन से सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज में 2-1 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। मार्को ...










