देवोत्थान एकादशी के साथ मांगलिक कार्यक्रमों विशेषकर विवाह समारोहों की धूम जैसलमेर शहर सहित जिले भर में देखी जा रही है।
देवोत्थान एकादशी के साथ मांगलिक कार्यक्रमों विशेषकर विवाह समारोहों की धूम जैसलमेर शहर सहित जिले भर में देखी जा रही है। गत 11-12 तारीख से शादियों की शुरुआत हुई, जो चालू महीने की 22 तारीख को परवान पर होगी। शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में एक साथ 300 से ज्यादा जोड़े इस दिन अग्नि के इर्द-गिर्द फेरे लेकर विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। इसी तरह से नवम्बर में ही 23, 24, 25, 26, 28 तारीख को भी विवाह के मुहूर्त हैं। वहीं दिसम्बर महीने की शुरुआत ही शादियों की धूम से होगी, जो मध्य तक चलेगी क्योंकि उसके बाद मल मास का आगाज होगा। दिसम्बर माह में 2, 3, 4, 5, 9 , 10 , 11, 13, 14, 15 तारीख को विवाह का मुहूूर्त है। कुल मिलाकर 800 से ज्यादा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के जोड़े जीवन के अहम माने जाने वाले विवाह संस्कार को अंगीकार करेंगे और एक अनुमान के अनुसार इस दौरान बाजार में 15 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय होगा। अ...










