Monday, September 22

शराब दुकान और विधानसभा थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग कर रहे थे। देर शाम तक मोहल्ले वालों का प्रदर्शन चलता रहा।

विधानसभा इलाके में दोहरे हत्याकांड के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की शुरुआत अहाता से हुई थी, लेकिन मैनेजर ने इसकी अनदेखी। इससे मामला तूल पकड़ता गया और हत्या तक पहुंच गई। आरोपियों को पकड़ने देर रात तक आधा दर्जन थानेदारों को लगाया गया था। हत्या के दूसरे दिन आमासिवनी के लोगों ने शराब दुकान हटाने और थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग को लेकर धरना-प्रदर्शन किया।

सोमवार की रात करीब 8 बजे भट्ठी परिसर में सड्ढू निवासी रोहित सागर उर्फ हनी की आमासिवनी के नरेंद्र उर्फ सोनू साहू और उसके साथियों ने मिलकर उसकी हत्या कर दिया था। इसका बदला लेने कुछ घंटों बाद ही रोहित के साथियों ने सोनू के दोस्त हरीश साहू की हत्या कर दी। पुलिस ने रोहित की हत्या के आरोप में नरेंद्र, सूरज साहू उर्फ सोनू, केशव क्षत्री और प्रवीण गेंदले को गिरफ्तार किया है। दूसरी ओर, हरीश की हत्या के मामले में सड्ढू के सहदेव सोनी, उसके भाई सोमनाथ सोनी, दीपक सोनी और रोशन तांडी को गिरफ्तार किया गया है।

रोहित पर चाकू से कई वार किए गए। इससे वह बुरी तरह घायल हो गया। इसके बाद नरेंद्र और उसके साथी भाग निकले। घायल रोहित को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मोहित गंभीर रूप से घायल है। इसका बदला लेने के लिए सहदेव अपने साथियों के साथ ई-रिक्शा में आमासिवनी पहुंचे। वहां हरीश को मिल गया। आरोपियों ने उसकी को पकड़ लिया और ई-रिक्शा से सड्ढू के खालबाड़ा ले गए। वहां एक कमरे में हाथ-पैर बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। उसे चाकू भी मारा गया। इससे उसकी मौत हो गई।