सिर्फ नाम का होस्ट पाकिस्तान… चैंपियंस ट्रॉफी की अवॉर्ड सेरेमनी में PCB के किसी अधिकारी को न देख भड़के पाकिस्तानी दिग्गज
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर भारत ने खिताब पर कब्जा करते हुए इतिहास रच दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी की अवॉर्ड सेरेमनी में भारतीय खिलाडि़यों और फैंस की खुशी देखते ही बन रही थी, इस बीच एक नया विवाद भी खड़ा हो गया। दरअसल अवॉर्ड सेरेमनी में पीसीबी का कोई अधिकारी ही मौजूद नहीं था। इस पर पाकिस्तान के दिग्गजों ने हैरानी जताई है। ज्ञात हो कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। ऐसे में सेरेमनी के दौरान मंच पर किसी पाकिस्तानी अधिकारी के नहीं होने पर पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज वसीम अकरम और शोएब अख्तर ने नाराजगी व्यक्त की है।
एक अजीब सी चीज मैंने देखी- अख्तर
भारत के जीतने के बाद पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने प्राइज सेरेमनी में पीसीबी के किसी पदाधिकारी के नहीं होने पर अपनी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट...