Monday, September 22

सुब्रत पाठक सीओ अनुज चौधरी के बयान से सहमत, बोले- सपा अबू आजमी और औरंगजेब के साथ

Nagpur, Dec 16 (ANI): Samajwadi Party MLA Abu Asim Azmi arrives to attend the first day of state Assembly Winter Session, at Vidhan Bhavan in Nagpur on Monday. (ANI Photo)

कन्नौज के पूर्व सांसद बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने सीओ अनुज चौधरी के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सरकार आने पर अनुज चौधरी को जेल भेजने की धमकी दी है। लेकिन अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान का समर्थन कर रहे हैं।‌ अनुज चौधरी जाट बिरादरी के है। इस पर उन्होंने अखिलेश यादव और चाचा रामगोपाल पर से सवाल किया है। सुब्रत पाठक अपने ‘एक्स’ पर पोस्ट करके प्रतिक्रिया दी है। ‌

उत्तर प्रदेश के संभल के क्षेत्र अधिकारी अनुज चौधरी ने होली के रंगों को लेकर बयान दिया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि जुम्मा तो साल में 52 बार आता है। जबकि होली केवल एक बार आती है। जिनको होली खेलने से परहेज है वह घर से ना निकले। उन्होंने कहा था कि “बुरा ना मानो होली है” कहकर लोग एक दूसरे पर रंग डालते हैं। क्षेत्राधिकारी अनुज चौधरी के बयान पर सपा के प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने बड़ी प्रक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार आने पर अनुज चौधरी को जेल भेज दिया जाएगा।

सीओ अनुज चौधरी पिछड़ी जाति से

एक पोस्ट पर भाजपा के पूर्व सांसद पाठक ने कहा कि वह अनुज चौधरी के बयान से सहमत हैं। इसके साथ ही उन्होंने अखिलेश यादव और रामगोपाल यादव से सवाल किया। बोले- अनुज चौधरी जाट जाति से आते हैं। जो पिछड़े वर्ग में है। अखिलेश यादव और चाचा रामगोपाल यादव ने इन्हें और इनकी जाति को अपने तथाकथित ‘पीडीए’ से बाहर कर दिया है? उन्होंने आगे लिखा कि समाजवादी पार्टी अबू आजमी के औरंगजेब पर दिए गए बयान का तो समर्थन कर रही है। ‌