10वीं पास ठग ने बुना अंधविश्वास का जाल, भूतों को 45 लाख का घर और घूमने को 40 लाख की एसयूवी खरीदवाई
10वीं पास ठग ने बुना अंधविश्वास का जाल, 2016 से सात साल तक रिटायर्ड अफसर के परिवार को लूटने के लिए हर दिन बनाई नई कहानी
भूतों के रहने के लिए कोई घर और यात्रा के लिए गाड़ी खरीदता है? अंधविश्वास हो तो ऐसे जाल बुने जाते हैं और इंसान सोचने-समझने की शक्ति खोकर इस जाल में फंस जाता है। जबलपुर का एक परिवार 10वीं पास ठग के ऐसे ही जाल में फंसकर एक करोड़ गंवा बैठा।
शातिर ठग भाई और दोस्त के साथ मिलकर 2016 से 7 साल तक परिवार को ठगता रहा। भूतों के रहने के लिए 45 लाख रुपए का घर खरीदवाया। फिर भूतों के घूमने के लिए 40 लाख की गाड़ी भी खरीदवाई।
एक करोड़ गंवाने के बाद परिवार को शक हुआ
एक करोड़ गंवाने के बाद परिवार को शक हुआ तो गोराबाजार थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जालसाजों के साथी सचिन उपाध्याय को जेल भेजा। हालांकि ठगी का मास्टरमाइंड 10वीं पास शांतिनगर का अरुण दुबे और उसका छोटा भाई वरुण फरार ...










