Monday, September 22

बजट से पहले हुई हलवा सेरेमनी, निर्मला सीतारमण ने कराया सभी का मुंह मीठा

हर साल की तरह इस वर्ष भी बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारी उपस्थित थे।

वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी के साथ वित्त वर्ष 2024-25 के बजट तैयार करने की प्रक्रिया के आखिरी चरण की शुरुआत 23 जुलाई को हो चुकी है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की उपस्थिति में नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय में इस समारोह का आयोजन हुआ। हर साल की तरह इस वर्ष भी बजट पेश होने से पहले वित्त मंत्रालय में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस समारोह में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के उच्च अधिकारी उपस्थित थे। वित्त मंत्री सीतारमण ने अपने हाथों से कढ़ाई से हलवा निकालकर उपस्थित लोगों को परोसा। भारतीय परंपरा में, हर शुभ काम से पहले मीठा खाने का रिवाज है, और हलवा को शुभ माना जाता है। पूजा के दौरान भगवान को प्रसाद के रूप में हलवा चढ़ाया जाता है, इसी मान्यता के तहत बजट की छपाई से पहले इस सेरेमनी का आयोजन किया जाता है।