मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में इसी साल वापसी हो सकती है। शमी ने खुद सोशल मीडिया पर गेंदबाजी प्रैक्टिस का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह धीमी गति से गेंदबाजी करते दिख रहे हैं।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से क्रिकेट से दूर हैं। पैर में चोट की वजह से उन्हें टीम इंडिया से बाहर हैं। पिछले कुछ महीनों से शमी वापसी पूरा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। इसी बीच अब उन्होंने सोशल मीडिया पर गेंदबाजी प्रैक्टिस के कुछ वीडियो शेयर किए हैं। ज्ञात हो कि शमी ने चोट के बावजूद वनडे वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। इसके बाद उन्होंने फरवरी में एड़ी की सर्जरी कराई। इसी के चलते वह आईपीएल 2024 और टी20 वर्ल्ड कप भी नहीं खेल सके। अब अच्छी खबर ये है कि उन्होंने वापसी की तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि मोहम्मद शमी ने मंगलवार को ही नेट्स पर गेंदबाजी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी पोस्ट पर कुलदीप यादव और पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने भी कमेंट किया है। शमी अब अपनी टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। हालांकि अभी उन्होंने पूरी गति के साथ गेंदबाजी शुरू नहीं की है। उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी लय हासिल कर लेंगे।