राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी, ‘हताशा-निराशा मोदी के पास नहीं फटकती’, जानें भाषण की बड़ी बातें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान की धरा से गरजे। चूरू लोकसभा सीट पर हुई जनसभा में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में वोट अपील की, साथ ही 'विरोधी' इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया। वहीं प्रधानमंत्री ने चूरू की इस एक सभा के ज़रिये तीन लोकसभा सीटों चूरू, सीकर और झुंझुनूं को साधा।
राम-राम के साथ भाषण की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत 'राम—राम सा' के साथ की। इसके बाद भारत माता, जीण माता, सालासर बालाजी महाराज, बाबा खाटू श्याम जी और वीर गोगाजी महाराज को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान पराक्रम और वीर बेटों को जन्म देने वालों की धरती है, इसलिए राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है। यही जज्बा यहां दिख रहा है।
'कुदरत का साथ, हवा के रुख का इशारा'
गर्मी और धूप ने भी हिम्मत की परीक्षा लेना शुरू कर दिया है, लेकिन आज मौसम ठीक ...










