Tuesday, September 23

मंत्री पुत्र की गुंडागर्दी ! कैफे संचालक पति-पत्नी से मारपीट, बेटे को छुड़ाने थाने पहुंचे मंत्री जी

मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे द्वारा अपने दोस्तों के साथ मिलकर राजधानी भोपाल में एक रेस्टारेंट संचालक पति – पत्नी के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मंत्री के बेटे और उसके दो साथियों ने रेस्टोरेंट संचालक महिला और उसके के साथ मारपीट की है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल के बेटे अभिज्ञान पटेल को हिरासत में लेकर शाहपुरा थाने ले आई, जबकि उसके दो साथी मौके से फरार हो गए हैं।

शनिवार देर रात शाहपुरा थाना क्षेत्र के त्रिलंगा में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता यूनिवर्सिटी के सामने मंत्री के बेटे अभिज्ञान पटेल अपने दोस्तों के साथ कार में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान उसकी तेज रफ्तार कार एक बाइक सवार से टकरा गई। आरोप है कि यहां मंत्री के बेचे ने दोस्तों के साथ मिलकर बाइक सवार के साथ जमकर मारपीट की, जिससे बचने के लिए युवक नजदीक के एक रेस्टारेंट में घुस गया। यहां पीछे पीछे मंत्री का बेटा अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में घुस आया। इस दौरान रेस्टारेंट संचालक महिला और उसके पति ने मंत्री के बेटे को हुड़दंग करने से रोका तो उन्होंने महिला और उसके पति के साथ मारपीट की है।

विवाद बढ़ता देख आसपास के लोग इकट्ठे हो गए और मंत्री पुत्र के साथ उसके दोस्तों को दबोच लिया। इस दौरान पुलिस को सूचना दी गई। बताया ये भी जा रहा है कि पुलसि के पहुंचने पर मंत्री पुत्र पुलिस पर ही धौंस जमाने लगा। इस दौरान उसके दो दोस्त मौका पाकर फरार हो गए। हालांकि, पुलिस मंत्री पुत्र को लेकर थाने आ गई। बाद में देर रात को मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल अपने कुछ समर्थकों को साथ लेकर थाने पहुंचे गए।

मामला मंत्री के बेटे के विवाद से जुड़ा होने के कारण जानकारी लगते ही देर रात को पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त समेत आधा दर्जन पुलिस अधिकारी शाहपुरा थाने पहुंच गए। जानकारी ये भी सामने आई है कि मारपीट और बीच बचाव में एक मीडियाकर्मी को भी चोट लगी है। फिलहाल, जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ से केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरु कर दी है।