Wednesday, September 24

पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग की कार्रवाई, बदले गए ममता बनर्जी के दो निर्वाचन अधिकारी

भारतीय निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के कार्यालय के दो शीर्ष अधिकारियों को हटा दिया। आयोग ने राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अमित रॉय चौधरी और संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी राहुल नाथ का हटा दिया है और उनके विकल्प के रूप में राज्य सरकार से दो नाम मांगे हैं। सीईओ कार्यालय के सूत्रों ने कहा कि रॉय चौधरी और नाथ लंबे समय से सीईओ के कार्यालय में कार्यरत थे, इसलिए दोनों को हटा दिया गया है।रॉय चौधरी पिछले 10 साल से, जबकि नाथ पिछले छह साल से वहां कार्यरत थे।