प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर राजस्थान की धरा से गरजे। चूरू लोकसभा सीट पर हुई जनसभा में प्रधानमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के पक्ष में वोट अपील की, साथ ही ‘विरोधी’ इंडिया गठबंधन को निशाने पर लिया। वहीं प्रधानमंत्री ने चूरू की इस एक सभा के ज़रिये तीन लोकसभा सीटों चूरू, सीकर और झुंझुनूं को साधा।
राम-राम के साथ भाषण की शुरुआत
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत ‘राम—राम सा’ के साथ की। इसके बाद भारत माता, जीण माता, सालासर बालाजी महाराज, बाबा खाटू श्याम जी और वीर गोगाजी महाराज को प्रणाम किया। उन्होंने कहा कि राजस्थान पराक्रम और वीर बेटों को जन्म देने वालों की धरती है, इसलिए राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है। यही जज्बा यहां दिख रहा है।
‘कुदरत का साथ, हवा के रुख का इशारा’
गर्मी और धूप ने भी हिम्मत की परीक्षा लेना शुरू कर दिया है, लेकिन आज मौसम ठीक है। जब कुदरत साथ देती हैं, तो इशारा भी करती है कि हवा का रुख किस तरफ है।
‘विकसित भारत का संकल्प, राजस्थान की बड़ी भूमिका’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज पूरा देश विकसित भारत होने के संकल्प पर काम कर रहा है। इसमें राजस्थान की बड़ी भूमिका है। जब राजस्थान विकसित होगा तो देश भी विकसित होगा। पिछले 10 साल में हमने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है। आज पूरा देश इस बात से हैरान है। लेकिन, हमारे देश की मिट्टी की बात कुछ और है, हम जो ठान लेते हैं उसे पूरा करके दिखाते है।
‘हताशा-निराशा मोदी के पास नहीं फटकती’
प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमा गई थी। दुनिया में भारत की साख गिरती जा रही थी। छत और पानी के अभाव में करोड़ों लोग परेशान थे। लूट के कारण सरकारी खजाना खाली ही रहता था। लोगों ने मान लिया था कि अब देश का कुछ हो ही नहीं सकता। हर कोई हताश था। लेकिन, 2014 में आप लोगों ने गरीब के इस बेटे को सेवा को मौका दिया। हताशा-निराशा मोदी के पास भी नहीं फटक सकती। मैंने तय किया कि हालात बदलने होंगे।
‘महिलाओं के नाम से दिए पक्के घर’
पीएम मोदी ने कहा कि हमने परिश्रम किया और परिणाम लाकर दिखा दिया। 10 साल में हमनें करोड़ों लोगों को पक्के घर दिए। मुझे खुशी इस बात की है कि उसमें अधिकतर पक्के घर मेरे माताओं, बहनों और बेटियों के नाम पर है। देश में सब कुछ पुरुष के नाम पर होता है। लेकिन, हमने तय किया कि महिला के नाम पर ही घर देंगे।
‘राजस्थान में पानी की कमी को किया दूर’
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले योजनाएं आती थीं, तो लोगों को पता भी नहीं चलता था। पार्टी और सरकार में बैठे लोग उसे खा जाते थे। लेकिन, आज ऐसा नहीं है। अंतिम छोर तक सरकारी योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं। हमने राजस्थान में पानी के लिए बहुत कुछ किया। लेकिन, कांग्रेस सरकार उसमें भी कमियां निकालती थी। अब उन कमियों को दूर किया जा रहा है।
‘दशक के काम 10 वर्षों में पूरे’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘राजस्थान के 4.50 करोड़ जरूरतमंदों को हर महीने मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। यानी जीवन के हर पड़ाव पर भाजपा सरकार गरीब के साथ खड़ी है। जो काम इतने दशक में नहीं हुए, वो हमने 10 साल में करके दिखाए। इसलिए मैं कहता हूं- जब नीयत सही, तो नतीजे सही।’
‘अभी तक का काम तो सिर्फ ट्रेलर है’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जो काम अब तक हुआ है, वो तो सिर्फ ट्रेलर है।अभी बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है। आज देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। मोदी की गारंटी कैसे पूरी होती है और कितनी रफ्तार से पूरी होती है, राजस्थान उसका बहुत बड़ा उदाहरण है।
डेब्यू कर रहे देवेंद्र, मोदी का ‘बूस्टर डोज़’
भाजपा के टॉप स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चूरू लोकसभा सीट पर दौरा और सभा करने के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, चूरू सीट पर इस बार भाजपा ने ‘परंपरागत’ कस्वां परिवार से इत्तर जाकर राजनीति के नए चेहरे देवेंद्र झाझड़िया को टिकट थमाकर प्रत्याशी बनाया है। देवेंद्र एक चर्चित पैरालंपिक खिलाड़ी होने के साथ-साथ पद्मभूषण अलंकरण से भी सम्मानित हैं।
ऐसे में प्रधानमंत्री का चूरू दौरा देवेंद्र झाझड़िया के लिए ‘बूस्टर डोज़’ के तौर पर देखा जा रहा है। साथ ही चूरू सांसद रहे राहुल कस्वां के भाजपा छोड़ कांग्रेस जाने के बाद इस सीट पर प्रधानमंत्री दौरे को ‘डैमेज कंट्रोल’ के तौर पर भी देखा जा रहा है।
लोकसभा चुनाव में चूरू प्रदेश की सबसे हॉट सीट बनी हुई है। सांसद राहुल कस्वां का टिकट काटकर भाजपा ने इस बार पैरालंपिक खिलाड़ी देवेन्द्र झाझड़िया पर दांव खेला है। जिससे नाराज कस्वां ने कांग्रेस का दामन थाम कर भाजपा को चुनौती दी है। ऐसे में जातिगत समीकरणों में उलझा ये चुनाव काफी कड़ा हो गया है।
2019 भाषण के शब्दों को दोहराया
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भाजपा जो कहती है, वो जरूर करती है। दूसरी पार्टियों की तरह भाजपा केवल घोषणा पत्र नहीं जारी करती, हम संकल्प पत्र लेकर आते हैं। 2019 में हमने जो संकल्प पत्र जारी किया था, उसके ज्यादातर संकल्प पूरे हो चुके हैं। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म हो चुका है। तीन तलाक पर कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है। लोकसभा में महिलाओं के लिए आरक्षण का कानून भी संसद ने पारित कर दिया है।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इससे पहले मैं 26 फरवरी, 2019 में चूरू आया था, तो उसी समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। हमने आतंकियों को सबक सिखाया था। तब मैंने चूरू की धरती पर जो शब्द कहे थे, वो मैं आज फिर दोहराता हूं। तब मैंने कहा था – सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। मेरा वचन है भारत मां को, तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।
‘पहले जवानों के हाथ बंधे थे’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘सेना का अपमान, देश का विभाजन, ये कांग्रेस की पहचान है। जब तक INDI अलायंस के लोग सत्ता में रहे, उन्होंने हमारे जवानों के हाथ बांधकर रखे। दुश्मन हमला करके चला जाता था। ये जवानों को जवाब देने की इजाजत नहीं देते थे।हमारे जवान ‘वन रैंक-वन पेंशन’ की मांग करते थे।कांग्रेस ने इसे भी कभी पूरा नहीं होने दिया। हमारी सरकार बनी तो हमने सैनिकों को ‘वन रैंक-वन पेंशन’ का अधिकार दिया और सीमा पर पलटवार करने की खुली छूट भी दी।’
‘कांग्रेस ने किया आस्था का अपमान’
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘देशहित से भी ज्यादा कांग्रेस ने हमेशा तुष्टिकरण को प्राथमिकता दी है। ये वो लोग हैं, जिन्होंने कोर्ट में जाकर कहा था कि प्रभु श्री राम तो काल्पनिक हैं। अभी कुछ महीने पहले ही अयोध्या में, भव्य राम मंदिर का सपना पूरा हुआ।पूरा देश प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मन रहा था, लेकिन कांग्रेस पार्टी खुलेआम हमारी आस्था का अपमान कर रही थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘अब जब इन परिवारवादी भ्रष्टाचारियों की लूट का हिसाब हो रहा है, तो ये सब एक हो गए हैं। मैं कहता हूं – भ्रष्टाचार हटाओ, वे कहते हैं – भ्रष्टाचारी बचाओ।’