ईरान के बाद अब इराक में एयर स्ट्राइक, ईरानी मिलिट्री बेस पर धमाका, 1 की मौत, 9 घाय़ल
ईरान के बाद अब इराक में हमले की खबर आई है। इराक में ईरान (Iran) समर्थित सैन्य बेस पर जोरदार धमाका हुआ है जिसमें एक की मौत हो गई है और 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। इस सैन्य बेस पर एक के बाद एक लगातार 5 धमाके हुए थे। हालांकि, अभी तक धमाकों के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है लेकिन कहा जा रहा है ये हमला मिडिल ईस्ट (Middle East) में छाए गतिरोध का ही नतीजा है।
ईरान समर्थित सैन्य बेस पर हमला
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट बताती है कि इराक (Iraq) के बगदाद के दक्षिण में बेबीलोन गवर्नरेट में सुरक्षा समिति के सदस्य मुहन्नद अल-अनाज़ी के मुताबिक ये विस्फोट पॉपुलर मोबिलाइज़ेशन यूनिट्स (PMU) से संबंधित एक साइट पर (Air Strike on Iraq) हुए हैं। जो बेबीलोन गवर्नरेट के उत्तर में अल-मशरू जिले में है।
कहा जा रहा है कि ये हमला इजरायल (Israel) ने कराय़ा है, क्योंकि कल भी इजरायल ने ईरान पर (Israel Attacked on ...










