
बैठक के बाद दिल्ली जाएंगे नेता
इंदौर में इंडी गठबंधन की बैठक के बाद सभी नेता दिल्ली रवाना हो जाएंगे। आम आदमी पार्टी का कहना है कि स्थानीय स्तर पर काम करने के बाद वे दिल्ली रवाना हो जाएंगे। इससे पहले इंदौर के स्थानीय नेताओं और कांग्रेस के उम्मीदवार अक्षय बम के समर्थन और प्रचार किया जाएगा। इंदौर में 13 मई को मतदान होने वाला है। जबकि 25 को दिल्ली में मतदान को देखते हुए गठबंधन के नेता वहां भी आम आदमी के पक्ष में प्रचार करने वाले हैं।
कांग्रेस को यह है उम्मीद
सूत्रों के मुताबिक इंदौर में बैठक की पहल कांग्रेस ने ही की थी। आम आदमी पार्टी ने तो पहले ही कांग्रेस का साथ देने का ऐलान कर दिया था। इसके साथ ही अन्य दलों से भी कांग्रेस उम्मीद लेकर चल रही है कि उसे कुछ सहारा मिल जाएगा। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से कांग्रेस बुरी तरह से कराह रही है। उसके कई दिग्गज नेता और पुराने नेता एक के बाद एक कांग्रेस छोड़ रहे हैं।