Monday, September 29

पीएम मोदी बोले- पड़ोसी जो आतंकी भेजता था, आज आटे के लिए तरस रहा

पहले चरण के मतदान के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने इमलाई में चुनावी सभा में पाकिस्तान का बिना नाम लिए वोट की ताकत समझाई। उन्होंने कहा- पड़ोसी देश जो आतंक का सप्लायर था, अब आटा सप्लाई को तरस रहा है। ऐसे हालात में भारत दुनिया में तेजी से विकसित हो रहा है। कई जगह युद्ध के हालात हैं, भारत में युद्धस्तर पर काम करने वाली सरकार जरूरी है। मोदी ने कांग्रेस पर डिफेंस सेक्टर को कमजोर बनाने का आरोप लगाया।

निराशा से उम्मीद तक आए…

अब गारंटी पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 के पहले देश में चारों तरफ निराशा का माहौल था। मोदी उम्मीद लेकर आया। 2019 में दोबारा आपके पास आया तो विश्वास लेकर आया था और आज 2024 में मोदी आपके पास गारंटी लेकर आया है। और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरे होने की गारंटी।

बच्चे को ‘गारंटी’, मेरी चिट्ठी आएगी

सभा में बच्चा प्रथम राय पीएम की तस्वीर दिखा था। मोदी ने सुरक्षाकर्मियों से फोटो लेने को कहा, उसे मोदी की चिट्ठी मिलने की गारंटी दी। प्रथम ने बताया, 5 साल से पेंटिंग बना रहा है। रामजी सपने में आए थे, बोले- पेंटिंग बना मोदी तक पहुंच जाएगी।