जावेद अख्तर को शिवसेना का आईना:सामना के संपादकीय में लिखा- RSS और तालिबान की तुलना सही नहीं, हमारे देश में हिंदुओं को दबाया जा रहा
गीतकार जावेद अख्तर ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की तुलना तालिबान से की तो शिवसेना RSS के बचाव में आ गई है। उसने पार्टी के मुखपत्र सामना में सोमवार को लिखा है- लगातार बहुसंख्यक हिंदुओं को दबाया न जाए। RSS और तालिबान की तुलना करना सही नहीं है। इस विचारधारा का समर्थन करने वाले लोगों को आत्मपरीक्षण करने की जरूरत है।
सामना में शिवसेना ने लिखा, 'संघ या शिवसेना तालिबानी विचारों वाली होतीं तो इस देश में तीन तलाक के खिलाफ कानून नहीं बना होता। लाखों मुस्लिम महिलाओं को आजादी की किरण नहीं दिखी होती।'
शिवसेना ने लिखा, 'अफगानिस्तान का तालिबानी शासन मतलब समाज और मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा है। पाकिस्तान, चीन जैसे राष्ट्रों ने उसका साथ दिया है। हिंदुस्तान की मानसिकता वैसी नहीं दिख रही है। हम हर तरह से जबर्दस्त सहिष्णु हैं। लोकतंत्र के बुर्के की आड़ में कुछ लोग तानाशाही लाने का प्रयास कर रहे ...