प्रत्याशियों को मिलेंगे ब्रीफकेस, चूड़ियां, चैन और अंगूठियां…
विदिशा. विधानसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान किया जाना है। लेकिन अभी जो भी चुनाव लड़ना चाहते हैं उनके नामांकन दाखिल किए जा रहे हैं। राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी सहित कम्युनिस्ट पार्टी के चुनाव चिह्न के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशियों के लिए कई तरह के चुनाव चिह्न किए हैं।
इनमें फर्नीचर, हथियार, जेवर, कपड़े, बर्तन, खेल सामग्री इलेक्ट्रॉनिक आइटम सब्जी, फल, पुर्जे या फिर मशीनरी शामिल है। इन सभी चुनाव चिह्न को लेकर जो भी अभ्यर्थी नामांकन दाखिल करने जा रहा है। यदि वह किसी राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी से नहीं है या फिर क्षेत्रीय पार्टी का प्रत्याशी नहीं है तो वह इन चुनाव चिह्न में से जो भी चुनाव चिह्न लेना चाहता है वह किसी भी चुनाव चिह्न पर अपनी सहमति दर्ज कर सकता है। निर्वाचन अधिकारी यह चुनाव चिह्न नियमानुसार आवंटित करेंगे।
कप, प्...