स्थानीय बेलोट रोड इमली चौराहा स्थित मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल द्वारा शासन के आदेशानुसार स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत दिनांक 17-10-2023 एक विशाल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया ,
जिसमे स्कूल के बच्चो द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न स्लोगन लिखे हुए तख्ती अपने हाथो में पकड़ी हुई थी और बच्चों द्वारा विभिन्न तरह के नारे लगाए जा रहे थे , जैसे – मतदान आपका अधिकार है और जिम्मेदारी भी ,
छोड़ो सारे बाकि काम, सबसे पहले करो मतदान, मतदान करना आपका धर्म है, लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है., वोट डालने जाना हैं,
अपना फ़र्ज निभाना हैं.,जब भी वोट डालने जाएं, पहचान पत्र साथ ले आएं.नहीं करेंगे यदि मतदान,होगा बहुत बड़ा नुकसान.
इसी तरह के अनेक नारों से स्कुल के बच्च्चो ने नागरिको को मतदान करने हेतु प्रेरित किया ,
रैली स्कूल प्रांगण से प्रारम्भ होकर हरदूखेड़ी पंचायत से होती हुई शहनाई गार्डन वाली गली से निकलते हुए राधा कृष्णा पुरम कॉलोनी में प्रवेश किया फिर बेलोट रोड से होती हुई इमली चौराहा सहित स्कूल प्रांगण में समाप्त हुई
इस अवसर पर बच्चो ने समस्त नागरिकों को अपने मत का उपयोग अवश्य करने तथा दिनांक १७ नवंबर २०२३ को अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने को प्रेरित किया
इस अवसर पर स्कूल संचालक प्राचार्य शिक्षक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे