स्थानिए मॉडल पब्लिक स्कूल में दिनक 1/10/23 को हुआ स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत स्कूल में बच्चों ने स्कूल के शिक्षको स्कूल प्रांगण में ओर अपनी अपनी कक्षाओं में सफाई की ओर स्वच्छ्ता का संदेश दिया ओर सभी ने स्वच्छ्ता की सपथ ली ओर सभी ने कचरा न करने की समझाइश भी दी । जिसमें स्कूल के प्राचार्य ओर समस्त स्टाफ मौजूद था।