Saturday, October 18

मॉडल पब्लिक स्कूल में हुआ भार्गव सर जी का सम्मान

गंज बासोदा : स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल में दिनांक ३/१० /२०२३ दिन मंगलवार को शासकीय उत्कृष्ट विधालय के प्राचार्य श्री ज्ञान प्रकाश भार्गव जी के सेवानिवृति पर मॉडल पब्लिक स्कूल ने उनको शाल श्रीफल से सम्मानित किया फिर अंत में भार्गव सर ने अपने उध्बोधन में अपने समस्त कार्यकाल का अनुभव स्कूल के साथ साझा किया और हमे उत्प्रेरित किया की जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाइये। और अंत में स्कूल के प्राचर्ये के द्वारा स्कूल के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ये पूरा कार्यक्रम स्कूल प्राचर्ये और समस्त स्टाफ की देकरेखः में संपन्न हुआ।