क्यों निरस्त हुआ कांग्रेस नेता दीवान किरार का नामांकन
विदिशा. जिला पंचायत के वार्ड तीन से कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और कांग्रेस के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीवान सिंह किरार का नामांकन निरस्त होने का खूब हल्ला मचा हुआ है। दीवान पूरे दस्तावेज लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का स्पष्ट कहना है कि नामांकन में जरूरी दस्तावेज ही नहीं थे, जब उनकी पूर्ति के लिए कहा गया तो अंतिम समय तक कोई नहीं आया। खूब बुलाया गया लेकिन दस्तावेजों की पूर्ति के लिए कोई नहीं पहुंचा इसलिए नामांकन निरस्त हो गया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि दीवान किरार ने जिस वार्ड के लिए नामांकन भरा था वह ओबीसी के लिए आरक्षित था, लेकिन दीवान किरार ने नामांकन के साथ उनके ओबीसी वर्ग में शामिल होने का न तो जाति प्रमाणपत्र दिया और न ही इसका कोई शपथ पत्र। इतना ही नहीं उन्होंने बिजली कंपनी का अनापत्ति प्रमाण पत्र भ...










