Thursday, October 30

विदिशा

क्यों निरस्त हुआ कांग्रेस नेता दीवान ​किरार का नामांकन
आंदोलन, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

क्यों निरस्त हुआ कांग्रेस नेता दीवान ​किरार का नामांकन

  विदिशा. जिला पंचायत के वार्ड तीन से कांग्रेस के पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष और कांग्रेस के पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दीवान सिंह किरार का नामांकन निरस्त होने का खूब हल्ला मचा हुआ है। दीवान पूरे दस्तावेज लगाने की बात कह रहे हैं, जबकि जिला निर्वाचन अधिकारी का स्पष्ट कहना है कि नामांकन में जरूरी दस्तावेज ही नहीं थे, जब उनकी पूर्ति के लिए कहा गया तो अंतिम समय तक कोई नहीं आया। खूब बुलाया गया लेकिन दस्तावेजों की पूर्ति के लिए कोई नहीं पहुंचा इसलिए नामांकन निरस्त हो गया। कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर भार्गव ने बताया कि दीवान किरार ने जिस वार्ड के लिए नामांकन भरा था वह ओबीसी के लिए आरक्षित था, लेकिन दीवान किरार ने नामांकन के साथ उनके ओबीसी वर्ग में शामिल होने का न तो जाति प्रमाणपत्र दिया और न ही इसका कोई शपथ पत्र। इतना ही नहीं उन्होंने बिजली कंपनी का अनापत्ति प्रमाण पत्र भ...
सोठिया -कलेक्ट्रेट मार्ग पूर्णता की ओर, एक सप्ताह में दौड़ने लगेंगे वाहन
कहानी, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान

सोठिया -कलेक्ट्रेट मार्ग पूर्णता की ओर, एक सप्ताह में दौड़ने लगेंगे वाहन

विदिशा। सोठिया अंडरब्रिज से कलेक्ट्रेट तक पहुंचने वाला मार्ग अब पूर्णता की ओर है। करीब 140 मीटर का हिस्सा करीब एक वर्ष से छूटा हुआ था, जिस पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। निर्माण कार्य से जुड़े कर्मचारियों के मुताबिक एक सप्ताह में यह कार्य पूरा हो जाएगा और सोठिया पुलिया से कलेक्ट्रेट तक बिना किसी अवरोध के वाहन दौड़ सकेंगे। मालूम हो कि रेलवे लाइन के समानांतर करीब डेढ़ किमी की इस सड़क का कार्य दो वर्ष पूर्व शुरू हुआ था। इसका अधिकांश हिस्सा एक वर्ष में तैयार हो चुका था, लेकिन आगे रेलवे की जगह आ जाने से इसका लगभग 140 मीटर का हिस्सा अधूरा रह गया और एक वर्ष में भी रेलवे की जगह का मामला नहीं सुलझा तो करीब एक पखवाड़े पूर्व शासकीय स्टेडियम की दीवार को तोड़कर सड़क निर्माण के लिए रास्ता बनाया जाना तय हुआ और दीवार तोड़ने के साथ ही शुरू हुआ यह कार्य सतत जारी है। इस 1़40 मीटर के हिस्से में सड़क की एक स...
जल भराव रोकने की तैयारी भूले, शहर में बनते हैं बाढ़ के हालात
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

जल भराव रोकने की तैयारी भूले, शहर में बनते हैं बाढ़ के हालात

विदिशा। पंचायतों व नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों में बाढ़ बचाव संबंधी कार्यों की अनदेखी हो रही है। पूर्व में शहर की कई ब स्तियों अधूरे नाले-नालियों के कारण बाढ़ की चपेट में आती रही हैं और वि भिन्न बस्तियों में बाढ़ के हालात एवं 1 हजार से अ धिक लोगों को राहत शिविरों में शरण देने की नौबत बनती आई है, लेकिन लोेगों की इन मु श्किलों का हल इस बारिश में होता नहीं दिख रहा है। इससे इस बार भी अ धिक बारिश हुई तो कई ब स्तियों के रहवासियों को अपने घर छोड़कर शिविरों में रातें गुजारने को मजबूर होना पड़ेगा। मालूम हो कि कई ब स्तियां शहर के बड़े नालों के किनारे है। बारिश में यह नाले पानी से लबालब हो ब स्तियों में उफान मारने लगते हैं। कई घरों में पानी भरा जाता है और रातों रात घरों को खाली करने की िस्थति बनती है। पूर्व वर्षों में हर वर्ष बारिश से बचाव की तैयारियां होती थी। नालों की सफाई की ओर ध्यान दिया जाता...
रुक जाना नहीं में 9 हजार परीक्षार्थी नहीं दे पा रहेे परीक्षा
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

रुक जाना नहीं में 9 हजार परीक्षार्थी नहीं दे पा रहेे परीक्षा

विदिशा। हाई एवं हायर सेकेंड्री परीक्षा में असफल विद्यार्थियों के लिए एक और मौका देने के लिए सरकार की महत्वपूर्ण योजना है रुक जाना नहीं। इस योजना से विद्यार्थियों को उम्मीद थी कि इस परीक्षा के इस अवसर से वे परीक्षा पास कर अपना एक वर्ष बर्बाद होने से बचा सकेंगे, लेकिन चाहकर भी अधिकांश् परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं और जिले में कुल फैल हुए 12705 परीक्षार्थियों में से सिर्फ 3 हजार 339 परीक्षार्थी ही 4 जून से शुरू हुई इस परीक्षा में शामिल होने का अवसर पा सके और 9 हजार 366 परीक्षार्थी परीक्षा का यह मौका चूक गए हैं। मालूम हो कि जिले में इस वर्ष हाईस्कूल में अनुत्तीर्ण परीक्षार्थी की संख्या करीब 10 हजार 18 एवं हायर सेकेंड्री स्कूल के करीब 2 हजार 687 परीक्षार्थी परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे। इस तरह कुुल 12 हजार 705 विद्यार्थी फैल हुए हैं। इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को ऑन ल...
आखिर किन लोगों ने दी थी आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या की सुपारी, यहां पढ़ें
अपराध जगत, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

आखिर किन लोगों ने दी थी आरटीआइ कार्यकर्ता की हत्या की सुपारी, यहां पढ़ें

विदिशा। पीडब्ल्यूडी ऑफिस के परिसर में गुरुवार शाम पूर्व ठेकेदार और आरटीआइ कार्यकर्ता रंजीत सोनी की गोली मारकर हत्या करने वालों को पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाला। एसपी ने बताया, पीडब्ल्यूडी के तीन ठेकेदारों जसवंत रघुवंशी, एस कुमार चौबे, नरेश शर्मा और एक अन्य शैलेंद्र पटेल ने रंजीत को जान से मारने के लिए विदिशा के अंकित यादव उर्फ टुन्डा को सुपारी दी थी। 3 जून को आरोपी ठेकेदार जसवंत सिंह और मृृतक रंजीत के बीच चल रहे एक मामले को लेकर पेशी थी। इससे पहले ही अंकित को माउजर और 25 हजार रुपए की पेशगी देकर उसे निपटाने कहा गया था। पुलिस ने अंकित समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एसपी डॉ. मोनिका शुक्ला ने बताया कि हत्या के तत्काल बाद रात करीब 10 बजे से 2 बजे तक कई लोगों से पूछताछ की जाती रही। ऑफिस के सामने ठेला लगाने वालों ने किसी को भागते नहीं देखा था, लेकिन जब रात को ऑफिस के पीछे र...
सोने-चांदी के जेवर से भी नहीं डगमगाया ईमान, पेश की ईमानदारी की मिशाल
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, हादसा

सोने-चांदी के जेवर से भी नहीं डगमगाया ईमान, पेश की ईमानदारी की मिशाल

विदिशा.पठारी में अभावों का जीवन, मजदूरी कर जैसे-तैसे अपना भरण पोषण करने वाले युवक का ईमान सोने-चांदी के जेवर हाथ लगने पर भी नहीं डगमगाया। उसने बैग मिलने पर जेवरात देखते ही उसे वापस करने का निर्णय ले लिया और जेवर का बैग लौटा कर आए। पठारी में रहने वाले भारत सिंह लोधी हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करते हैं। उन्हें 12 दिन पहले खुरई रोड शराब दुकान के पास एक बैग मिला था जिसमें सोने एवं चांदी के जेवरात रखे थे जिनमें पायल, बिछिया, लॉकेट एवं सोने की मंगलसूत्र आदि सामान रखा था। वह बैग को उठाकर अपने पास सुरक्षित रखे हुए थे, जिसकी जानकारी मिलने वाले एवं दुकानदारों को दी गई कि यदि किसी परिचित का बैग खो गया हो तो अपना सामान बता कर मुझसे ले जाए। इसकी जानकारी सोमवार को पठारी के पास किसी से मालूम पड़ने पर वे भोपाल निवासी प्रकाश अहिरवार को जेवर का बैग लौटा कर आए। प्रकाश खड़ाखेड़ी के रहने वाले हैं लेकिन...
MP के एक पीडब्ल्यूडी परिसर में आरटीआइ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
अपराध जगत, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, हादसा

MP के एक पीडब्ल्यूडी परिसर में आरटीआइ कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या

विदिशा। मध्यप्रदेश में सुरक्षा एक बड़े सवाल के रूप में जन्म लेती दिख रही है, जहां एक ओर पहले महिलाओं की सुरक्षा को लेकर प्रदेश की सरकार पर तमाम तरह के सवाल खड़े हो चुके हैं। वहीं अब प्रदेश के विभिन्न शहरों में बदमाशों का बेखौफ होना एक बार फिर सरकार द्वारा सुरक्षा के दावा किए जाने पर सवाल खड़े कर रहे हैं। ऐेसा ही एक मामला विदिशा से सामने आया है, जहां पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार से आरटीआइ कार्यकर्ता बने रंजीत सोनी (42) की पीडब्ल्यूडी ऑफिस परिसर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। शाम 5 बजे बदमाशों ने करीब से सिर में गोली मारी। परिसर में उनकी बाइक पर टंगे थैले से आरटीआइ संबंधी दस्तावेज मिले हैं। एएसपी समीर यादव व टीआइ योगेंद्र सिंह दांगी ने जांच की। एफएसएल टीम को भी बुलाया। एएसपी ने बताया, मृतक के परिजनों के अनुसार, तीन ठेकेदारों से रंजीत का विवाद था। रंजीत ने एक दिन पहले बुधवार को पीडब्ल...
VIDISHA जिले में दो चरणों में नपा Election, 2 लाख 58 हजार VOTERS चुनेंगे 129 पार्षद
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

VIDISHA जिले में दो चरणों में नपा Election, 2 लाख 58 हजार VOTERS चुनेंगे 129 पार्षद

विदिशा. पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा और नामांकन दाखिले के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा भी कर दी है। नगर पालिका चुनाव के लिए भी आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन दाखिला 11 जून से शुरू हो जाएगा। आयोग ने चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विदिशा जिले के छह नगरीय निकायों के 2 लाख 58 हजार 139 मतदाता सभी 129 वार्ड के लिए अपने-अपने पार्षद चुन सकेंगे, फिर उनमें से ही अध्यक्ष चुना जाएगा। जिले में चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 6 जुलाई को विदिशा और गंजबासोदा नगरपालिकाओं के लिए मतदान होगा, जिसकी मतगणना और परिणाम 17 जुलाई को घोषित होगा। जबकि दूसरे चरण में सिरोंज नगरपालिका सहित कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद नगर परिषदों के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा, जिसकी मतगणना और परिणाम 18 जुलाई को घोषित होगा। सभी नगरीय निकायों के लिए नामांकन दाखिला एक साथ 11 जून से शुर...
पोस्ट ऑफिस फर्जीवाड़ा की लगातार जांच जारी, पंद्रह दिन में तैयार होगी रिपोर्ट
अपराध जगत, कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

पोस्ट ऑफिस फर्जीवाड़ा की लगातार जांच जारी, पंद्रह दिन में तैयार होगी रिपोर्ट

बीना. पोस्ट ऑफिस में उप डाकपाल द्वारा किए गए फर्जीवाड़े की जांच तीसरे दिन भी जारी रही। अधिकारी सुबह से लेकर रात तक जांच कर रहे हैं और हर खाते का सत्यापन किया जा रहा है। साथ ही जिन लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है उन्हें रुपए वापस लौटाने का आश्वासन भी दिया जा रहा है। थोड़े-थोड़े रुपए जोड़कर टीडी कराने वाले लोगों के रुपए उप डाकपाल द्वारा जमा न कर स्वयं खर्च कर दिए हैं। पीडि़त अब परेशान हो रहे हैं कि उनके रुपए वापस कैसे मिलेंगे। इसपर पोस्ट ऑफिस अधीक्षक द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है कि सभी के रुपए लौटाए जाएंगे, इसके लिए दावा पेश करने की जो प्रक्रिया है वह की जाएगी और जो फर्जी दस्तावेज तैयार किए गए हैं उनकी जांच कर मिलान किया जाएगा। पंद्रह दिन में यह जांच पूरी का प्रतिवेदन तैयार होगा और वरिष्ठ अधिकारियों को सौंपा जाएगा। अधिकारियों के आश्वासन के बाद अब लोगों को रुपए वापस मिलने की उम्मीद जागी है। ग...
जिला पंचायत और नगरपालिका में महिला राज घोषित
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय, सिरोंज

जिला पंचायत और नगरपालिका में महिला राज घोषित

विदिशा. पंचायत और नगरपालिका चुनाव के लिए अध्यक्ष पद के आरक्षण की प्रक्रिया भोपाल में पूरी हुई। इसके साथ ही यह भी तय हो गया कि इस बार विदिशा जिला पंचायत और नगरपालिका में महिला राज रहेगा। दोनों ही संस्थाओं के अध्यक्ष पद को अनारक्षित महिला के लिए तय किया गया है। वर्तमान में विदिशा नगरपालिका और विदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित था। लेकिन अब दोनों ही पदों को अनारक्षित महिला के लिए घोषित किया गया है। 20 वर्ष बाद फिर महिला अध्यक्षविदिशा जिला पंचायत अध्यक्ष का पद इस बार अनारक्षित महिला के लिए घोषित हुआ है। वर्ष 2001 में भी यह पद अनारक्षित महिला के हिस्से में आया था जब राजश्री सिंह चुनाव लड़ीं और अध्यक्ष बनीं थीं। विदिशा जिला पंचायत में डॉ मेहताब सिंह, फिर राजश्री सिंह, रघुवीरसिंह रघुवंशी और फिर तोरणसिंह दांगी अध्यक्ष रहे हैं। नगरपालिका में 28 वर्ष बाद फिर विदिशा ने द...