विदिशा. पंचायत चुनावों की तारीखों की घोषणा और नामांकन दाखिले के साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकायों के चुनाव की घोषणा भी कर दी है। नगर पालिका चुनाव के लिए भी आचार संहिता लागू हो गई है। नामांकन दाखिला 11 जून से शुरू हो जाएगा। आयोग ने चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विदिशा जिले के छह नगरीय निकायों के 2 लाख 58 हजार 139 मतदाता सभी 129 वार्ड के लिए अपने-अपने पार्षद चुन सकेंगे, फिर उनमें से ही अध्यक्ष चुना जाएगा। जिले में चुनाव दो चरणों में होगा। पहले चरण में 6 जुलाई को विदिशा और गंजबासोदा नगरपालिकाओं के लिए मतदान होगा, जिसकी मतगणना और परिणाम 17 जुलाई को घोषित होगा। जबकि दूसरे चरण में सिरोंज नगरपालिका सहित कुरवाई, लटेरी और शमशाबाद नगर परिषदों के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा, जिसकी मतगणना और परिणाम 18 जुलाई को घोषित होगा। सभी नगरीय निकायों के लिए नामांकन दाखिला एक साथ 11 जून से शुरू होगा जो 18 जून तक जारी रहेगा। इसके साथ ही नगरपालिका चुनावों की सरगर्मी और तेज हो गई हैं।
नामांकन की आखरी तारीख- 18 जून
नामांकन की जांच- 20 जून्नाम वापसी की अंतिम तारीख- 22 जून
मतगणना और परिणाम- 17-18 जुलाई को
किस निकाय में कितने वार्ड
विदिशा- 39
गंजबासौदा- 24
सिरोंज- 21
कुूरवाई-15
लटेरी-15
शमशाबाद-15
कुल वार्ड-129
कहां कितने मतदातावि
दिशा-132830
गंजबासौदा-54057
सिरोंज- 36711
कुरवाई-11465
लटेरी- 14118
किसका आरक्षणजिले की सभी तीन नगरपालिकाओं और तीन नगर परिषदों के आरक्षण में से मात्र सिरोंज नगरपालिका में ओबीसी वर्ग का अध्यक्ष होगा। शेष सभी पांचों नगरीय निकाय अनारक्षित वर्ग के लिए हैं। हालांकि इनमें से विदिशा, कुरवाई और शमशाबाद में अनारक्षित वर्ग की महिला को चुना जाना है, शेष गंजबासौदा नगरपालिका और लटेरी नगर परिषद के अध्यक्ष पद को अनारक्षित मुक्त रखा गया है।
विदिशा में कहां किस वर्ग का होगा पार्षद
वार्ड 01- अजजा
वार्ड 02- ओबीसी
वार्ड 03- अजा
वार्ड 04- अनारक्षित
वार्ड 05-अजा
वार्ड 06- ओबीसी महिला
वार्ड 09- अनारक्षित महिला
वार्ड 10- अजा महिला
वार्ड 11- अनारक्षित महिला
वार्ड 12- अनारक्षित
वार्ड 13- अनारक्षित
वार्ड 14- ओबीसी महिला
वार्ड 17- अनारक्षित
वार्ड 18- ओबीसी
वार्ड 19- अनारक्षित महिला
वार्ड 20- अजा महिला
वार्ड 21- अनारक्षित महिला
वार्ड 22- अजा महिला
वार्ड 25- अनारक्षित
वार्ड 26- ओबीसी
वार्ड 27- अनारक्षित
वार्ड 28- अनारक्षित महिला
वार्ड 29- अजा
वार्ड 30- ओबीसी
वार्ड 33- ओबीसी महिला
वार्ड 34- ओबीसी महिला
वार्ड 35- अनारक्षित
वार्ड 36- अनारक्षित महिला
वार्ड 37- अनारक्षित
वार्ड 38- अनारक्षित महिला
वार्ड 39- ओबीसी