Wednesday, September 24

सोने-चांदी के जेवर से भी नहीं डगमगाया ईमान, पेश की ईमानदारी की मिशाल

विदिशा.पठारी में अभावों का जीवन, मजदूरी कर जैसे-तैसे अपना भरण पोषण करने वाले युवक का ईमान सोने-चांदी के जेवर हाथ लगने पर भी नहीं डगमगाया। उसने बैग मिलने पर जेवरात देखते ही उसे वापस करने का निर्णय ले लिया और जेवर का बैग लौटा कर आए।

पठारी में रहने वाले भारत सिंह लोधी हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करते हैं। उन्हें 12 दिन पहले खुरई रोड शराब दुकान के पास एक बैग मिला था जिसमें सोने एवं चांदी के जेवरात रखे थे जिनमें पायल, बिछिया, लॉकेट एवं सोने की मंगलसूत्र आदि सामान रखा था। वह बैग को उठाकर अपने पास सुरक्षित रखे हुए थे, जिसकी जानकारी मिलने वाले एवं दुकानदारों को दी गई कि यदि किसी परिचित का बैग खो गया हो तो अपना सामान बता कर मुझसे ले जाए।

इसकी जानकारी सोमवार को पठारी के पास किसी से मालूम पड़ने पर वे भोपाल निवासी प्रकाश अहिरवार को जेवर का बैग लौटा कर आए। प्रकाश खड़ाखेड़ी के रहने वाले हैं लेकिन अब वे भोपाल रहने लगे हैं। किसी काम से घर आए थे, तब उनके साथ जेवर का ये बैग था, जो रास्ते में छूट गया था। प्रकाश ने अपना पूरा सामान सुरक्षित मिल जाने पर भारत सिंह का आभार व्यक्त किया है।

हार्डवेयर की दुकान पर मजदूरी करने वाले भारत सिंह लोधी की ईमानदारी देखकर अब लोग उनकी प्रशंसा कर रहे है। अभावों में जीवन जीने वाले का ईमान सोना चांदी से भी नहीं डिगा।