Tuesday, October 28

विदिशा

कुआखेड़ी पुल के पास हादसा, बस की टक्कर से 1 की मौत, 3 घायल
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

कुआखेड़ी पुल के पास हादसा, बस की टक्कर से 1 की मौत, 3 घायल

विदिशा। सिविल लाइन थानांतर्गत कुआखेड़ी पुल के पास सोमवार की दोपहर एक बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यिक्त की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हुए हैंं। मौके पर काफी देर बाद भी एंंबुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजी रही। पुलिस ने बताया कि यादव बस विदिशा से सागर की ओर जा रही थी दोपहर करीब 3.30 बजे तेज गति से भागती इस बस ने सामने से आती मोटर सायकलों को टक्कर मार दी। इस हादसे से इन बाइकों पर सवार एक व्यिक्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए। घटना के दौरान घटना स्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई। एंबुलेंस पहुंची एक घंटे बाद घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबूलेंस के लिए फोन लगाए लेकिन एक घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। इस दौरान वहां से गुजर रहे बंटीनगर निवासी शुभम कुशवाह ने अपनी जीप रोकी और ...
पुलिया क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, हादसा

पुलिया क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद

आनंदपुर। क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से नदी नाले उफान पर आ रहे हैं जिसका असर पर रास्तों पर देखा जा रहा है। वर्षा के कारण पुल पुलियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जहां एक तरफ वर्षा लोगों के लिए मुसीबत बन रही है तो वहीं जर्जर और टूट रही पुलियां लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा रही है। लटेरी तहसील के आनंदपुर क्षेत्र में एक पुलिया के ऊपर बनी सड़क पानी में बह गई। इससे करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क आनंदपुर से टूट गया है। विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम बापचा से महोटी जाने पर शेरगढ़ के पास ये पुलिया है जो कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पर अभी तक शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया है। वहीं वर्षा के कारण सड़क गुणवत्ता की पोल खुल गई हैं। यह मामला बापचा से महोटी की ओर जाने वाली सड़क बनी पुलिया का है जो कि शुरुआती वर्षा में भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस पुलिया पर हजारों की संख्या म...
नागरिक सेवा समिति ने पुण्यतिथि पर किया आयोजन, दिया दान
कहानी, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

नागरिक सेवा समिति ने पुण्यतिथि पर किया आयोजन, दिया दान

नागरिक सेवा समिति भोजनालय पर नागरिक सेवा समिति के संस्थापक स्वर्गीय विशन जी भाई की धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री मती रतन बेन शाह की 30 वी पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रतिभा विकास संस्थान विदिशा के अध्यक्ष दिनेश वाजपेई , कार्यक्रम की अध्यक्षता दमयंती धर्म कांटा सेवार्थ के संचालक समाजसेवी योगेश भाई शाह ने की। विशेष अतिथि के रुप में प्रतिभा विकास संस्थान के सचिव के.एन.गुप्ता, विशेष अतिथि एडवोकेट मुकेश रघुवंशी एवं विशेष अतिथि समिति के अध्यक्ष कांति भाई शाह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण एवं स्वर्गीय विशन जी भाई स्वर्गीय श्रीमती रतन बेन शाह के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को विधिवत आरंभ किया गया। कार्यक्रम में कान्ती भाई शाह परिवार की ओर से प्रतिभा विकास संस्थान विदिशा समिति के अध्यक्ष वाजपेई जी एवं सचिव...
कई शासकीय भवन हो चुके खंडहर
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

कई शासकीय भवन हो चुके खंडहर

विदिशा। शहर में कई शासकीय भवन वर्षों से खाली और खंडहर हालत में है। इन भवनों के जर्जर हो जाने के कारण ही इन्हें खाली कराकर अन्य स्थानों पर कार्यालय शिफ्ट हुए लेकिन भवनों को न तो अब तक गिराया गया न ही भवनों के पास किसी तरह का बोर्ड व सूचना चस्पा की गई। इससे इन खंडहरनुमा भवनों के समीप वाहन खड़े हो रहे लोग भी कई बार बैठे रहते है और इन िस्थतियों के चलते हादसों का डर हमेशा बना रहता है। भवन-एक फोटो-22विदिशा.करीब 65 वर्ष पुराना विद्युत विभाग का जर्जर भवन। शहर में पुराना जिला अस्पताल मार्ग स्थित विद्युत वितरण कंपनी कार्यालय परिसर िस्थत एक विशाल भवन करीब 65 वर्ष पुराना है। भवन की हालत खराब होने के कारण अब यहां संचालित होने वाला ग्रामीण कार्यालय को भी परिसर के एक अन्य भवन में शिफ्ट किया जा चुका है। कंपनी कर्मचारी इस भवन की हालत को काफी खराब मानते हैं इसे बाद भी भवन के समीप कंपनी एवं उपभोक्ताओं के...
समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी में छोटे किसानों को बड़ा झटका
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा-ज्ञान, संपादकीय

समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी में छोटे किसानों को बड़ा झटका

विदिशा। समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी के लिए पंजीयन का कार्य शुरू हो चुका है यह पंजीयन 28 जुलाई तक चलेगा। समर्थन मूल्य की तैयारियों के बीच छोटे, मझोले किसान बड़ा झटका महसूस कर रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि छोटे किसान समर्थन मूल्य खरीदी का इंतजार करते रहे और उन्हें मजबूरी में कम दाम में मंडी में मूंग बेचना पड़ी है। अब समर्थन मूल्य पर होने वाली खरीदी का लाभ सिर्फ बड़े किसान ही उठा पाएंगे। मालूम हो कि समर्थन मूल्य पर अच्छे दाम मिलने की उम्मीद में किसानों ने इस बार करीब 13 हजार हैक्टेयर में ग्रीष्म कालीन मूंग की फसल लगाई थी। करीब एक माह पहले इस फसल की कटाई भी हो चुकी थी। इस दौरान समर्थन मूल्य खरीदी के लिए किसानों ने मांग भी उठाई लेकिन खरीदी के कोई आसार नजर नहीं आए। किसान नेताओं का कहना है कि छोटे किसानों के पास बारिश से मूंग को सुरक्षित रखने के कोई इंतजाम नहीं होने एवं आगामी फसल की तैया...
भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई एफआईआर
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, हादसा

भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी, दर्ज हुई एफआईआर

विदिशा। सिरोंज के भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। भाजपा के विधि प्रकोष्ठ प्रदेश के पूर्व सह संयोजक कपिल त्यागी ने कथित रूप से फोन पर अपनी ही पार्टी के विधायक शर्मा को धमकी दी. सिरोंज पुलिस ने आडियो रिकार्डिंग के आधार पर त्यागी के खिलाफ भादंवि की धारा 306 और 507 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। यह आडियो मंगलवार रात का बताया जा रहा है। हालांकि त्यागी ने धमकी देने की बात से इंकार करते हुए इसे षड़यंत्र करार दिया है। भाजपा विधायक उमाकांत शर्मा और कपिल त्यागी के बीच कई सालों से मतभेद हैं। बहु प्रसारित आडियो में जिस व्यक्ति को कपिल त्यागी की आवाज होना बताया जा रहा है उसमें वह कह रहा है कि तुमने मेरा करोड़ों रूपए का नुकसान कर दिया। मेरी शिकायतें लगातार करते रहते हो, मैं तुम्हें मार डालूंगा। 28 जुलाई के बाद मेरी और तुम्हारी फ्रंट की लड़ाई होगी। आडियो में विध...
सावन के महीने में यहां एक साथ फन फैलाए बैठे थे 3 जहरीले सांप, जिसने भी देखा रह गया दंग
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, हादसा

सावन के महीने में यहां एक साथ फन फैलाए बैठे थे 3 जहरीले सांप, जिसने भी देखा रह गया दंग

विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक गोडाउन में अचानक एक साथ 3 जहरीले सांप निकल आए। मामले की जानकारी उस समय लगी, जब गोडाउन के मालिक अर्पित जैन ने साफ सफाई के लिए सामान इधर से उधर किया। तभी एक ड्रम के पीछ से तीनों जहरीले सांप निकलकर बाहर आ गए और एक साथ फन फैलाकर बैठ गए। अर्पित इस नजारे को देखकर दंग रह गए। सावन का महीना चल रहा इस दौरान सांप का निकलना शुभ माना जाता है। ऐसे में गोडाउन में एक साथ तीन तीन सांपों के फन फैलाए बैठे होने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते गोडाउन के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इनमें से कई लोगों ने तो इनके दर्शन पूजन भी किये। इसके बाद गोडाउन मालिक ने सर्प मित्र से संपर्क किया। सर्प मित्र ने तीनों सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया है। हालांकि, हैरानी इस ...
नहीं मिला मनचाहा स्कूल तो खाली रह गई 50 प्रतिशत सीटें
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

नहीं मिला मनचाहा स्कूल तो खाली रह गई 50 प्रतिशत सीटें

विदिशा। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत अभिभावकों ने मनचाहे स्कूलों में अपने बच्चों को प्रवेश तो दिलाना चाहा लेकिन मनचाहा स्कूल न मिलने से निराशा हाथ लगी। इन िस्थतियों के रहते आवेदन करने वाले आवेदक भी कम रहे जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर भी दिया तो उनमें भी 297 आवेदक को कोई भी स्कूल आवंटित नहीं हुए और ऐसे में कुल 6665 सीटों के विरुद्ध 3603 पात्र आवेदक सत्यापन केंद्र आवेदन सत्यापन कराने पहुँचे जबकि आवंटन सिर्फ 3306 का ही हुआ है,जिससे निजी स्कूलों में प्रवेश से करीब 50 प्रतिशत सीटें खाली रह गई है। मालूम हो कि शिक्षा के अधिकार कानून के अंतर्गत गरीब परिवारों के बच्चों को निजी स्कूल की अच्छी शिक्षा मुफ्त में उपलब्ध कराने के लिए इन स्कूलों में 25 प्रतिशत सीटें इन गरीब बच्चों से भरा जाता है और इन बच्चों की फीस का खर्च सरकार वहन करती है। इस कानून से गरीबों परिवारों में उम्मीदें जागी थी लेकिन ऐसा नह...
आप भी अपने दिमाग को कर सकते हैं तेज – जयेष भट्ट
गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, शिक्षा और ज्ञान, शिक्षा-ज्ञान

आप भी अपने दिमाग को कर सकते हैं तेज – जयेष भट्ट

गंज बासौदा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मि. जयेष भट्ट ने मॉडल पब्लिक स्कूल में आयेाजित सेमीनार में दिमाग को तेज करने के कई टिप्स दिये । मॉडल पब्लिक स्कूल द्वारा एक सेमीनार आयेाजित किया । बच्चों और अभिभावकों का बच्चों की मेमोरी किस तरह बढ़ाई जा सकती है। और आज की टेक्निक एजुकेषन से अपना दिमाग किस तरह तेज किया जा सकता है । ऐंसे टिप्स देकर समझाया । तेज दिमाग के  फाउंडर मि. जयेष भट्ट जयपुर से पधारे उन्होंने बताया कि करीव 300 सेंटर चलाते है । जिसमें बच्चों को पढ़ाई के आसन ट्रिक देते है । उन्होंने बताया कि किसी भी संख्या को उल्टा और सीधा दोनो ओर से याद कर सकते हैं। बड़े से बड़े संख्या ओर सवालों को असानी से हल कर देते हैं । उन्होंने बताया करीब 10,000 हजार बच्चें उनकी संस्था से जुड़े हुये हैं । उनका प्रयास है कि बच्चों की मेमोरी तेज हो और लम्बे समय तक बच्चों को बाते याद रहें । उनके द्वारा प्रयास से स्कूल के बच...
Vidisha जनपद सदस्य, पंच व सरपंचों के परिणामों की घोषणा, बाटे प्रमाणपत्र
कहानी, भोपाल संभाग, राज्य समाचार, विदिशा, विविध, संपादकीय

Vidisha जनपद सदस्य, पंच व सरपंचों के परिणामों की घोषणा, बाटे प्रमाणपत्र

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 का जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान के उपरांत पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य के मतो की सारणीकरण एवं परिणामो की घोषणा कार्य आज गुरूवार 14 जुलाई को जिले की सातो जनपद पंचायतों में सम्पन्न हुआ है। निर्वाचित सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अमृता गर्ग के द्वारा जनपदवार निर्वाचित जनपद सदस्यों की सूची उपलब्ध कराई गई है कि जानकारी इस प्रकार से है। विदिशा जनपद पंचायत सदस्य पद हेतु निर्वाचितों की सूची तदानुसार निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक एक से गुलाबबाई पंथी/लालचंद, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक दो से श्रीमती श्यामबाई/तरवर सिंह रघुवंशी, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक तीन से जमना प्रसाद कुशवाह/राजाराम कुशवाह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक चार से मोहन बाई कोरी/अमर सिंह, निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक पांच आंनद सिंह बघेल/पूरन सिंह, न...