विदिशा। सिविल लाइन थानांतर्गत कुआखेड़ी पुल के पास सोमवार की दोपहर एक बस ने दो बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यिक्त की मौत हो गई वहीं तीन लोग घायल हुए हैंं। मौके पर काफी देर बाद भी एंंबुलेंस नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में नाराजी रही।
पुलिस ने बताया कि यादव बस विदिशा से सागर की ओर जा रही थी दोपहर करीब 3.30 बजे तेज गति से भागती इस बस ने सामने से आती मोटर सायकलों को टक्कर मार दी। इस हादसे से इन बाइकों पर सवार एक व्यिक्त की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हुए। घटना के दौरान घटना स्थल पर काफी भीड़ एकत्रित हो गई।
एंबुलेंस पहुंची एक घंटे बाद
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबूलेंस के लिए फोन लगाए लेकिन एक घंटे बाद भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीणों में आक्रोश रहा। इस दौरान वहां से गुजर रहे बंटीनगर निवासी शुभम कुशवाह ने अपनी जीप रोकी और घायलों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां घायलों को भर्ती कराया गया है। वहीं बाद में मौके पर पहुंची एंबुलेंस से मृतक को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि शव का पीएम मंगलवार को होगा। पुलिस के मुताबिक मृतक बासौदा निवासी शिवदयाल दीक्षित है। वहीं इस घटना में राकेश यादव एवं उनकी पत्नी कमलेश यादव एवं एक अन्य शिवनारायण शर्मा घायल हुए है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ धारा 304ए, 279, 337 एवं एमवी एक्ट की धारा 184 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।