Sunday, September 28

आप भी अपने दिमाग को कर सकते हैं तेज – जयेष भट्ट

गंज बासौदा वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर मि. जयेष भट्ट ने मॉडल पब्लिक स्कूल में आयेाजित सेमीनार में दिमाग को तेज करने के कई टिप्स दिये । मॉडल पब्लिक स्कूल द्वारा एक सेमीनार आयेाजित किया । बच्चों और अभिभावकों का बच्चों की मेमोरी किस तरह बढ़ाई जा सकती है। और आज की टेक्निक एजुकेषन से अपना दिमाग किस तरह तेज किया जा सकता है । ऐंसे टिप्स देकर समझाया । तेज दिमाग के  फाउंडर मि. जयेष भट्ट जयपुर से पधारे उन्होंने बताया कि करीव 300 सेंटर चलाते है । जिसमें बच्चों को पढ़ाई के आसन ट्रिक देते है । उन्होंने बताया कि किसी भी संख्या को उल्टा और सीधा दोनो ओर से याद कर सकते हैं। बड़े से बड़े संख्या ओर सवालों को असानी से हल कर देते हैं । उन्होंने बताया करीब 10,000 हजार बच्चें उनकी संस्था से जुड़े हुये हैं । उनका प्रयास है कि बच्चों की मेमोरी तेज हो और लम्बे समय तक बच्चों को बाते याद रहें । उनके द्वारा प्रयास से स्कूल के बच्चें बहुत प्रभावित हुये । और उनके अभिभावक भी खुष नजर आयें ।  इसे सेमीनार में उनके सहयेागी रहे । मि. मनीष मिश्रा और सतीष बाधवानी ये दोनो म.प्र. के मार्केटिंग हेड है तेज दिमाग प्रोग्राम के ।  यह पूरा कार्यक्रम स्कूल के संचालक और स्कूल के प्राचार्य के मार्गदर्षन मे हुआ । जहॉ पर बच्चों के माता पिता को भी आमंत्रित किया गया था । जहॉ पर स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था ।