Wednesday, September 24

पुलिया क्षतिग्रस्त, आधा दर्जन गांवों का रास्ता बंद

आनंदपुर। क्षेत्र में हो रही लगातार वर्षा से नदी नाले उफान पर आ रहे हैं जिसका असर पर रास्तों पर देखा जा रहा है। वर्षा के कारण पुल पुलियां क्षतिग्रस्त हो रही हैं। जहां एक तरफ वर्षा लोगों के लिए मुसीबत बन रही है तो वहीं जर्जर और टूट रही पुलियां लोगों की परेशानियों को और ज्यादा बढ़ा रही है। लटेरी तहसील के आनंदपुर क्षेत्र में एक पुलिया के ऊपर बनी सड़क पानी में बह गई। इससे करीब आधा दर्जन गांवों का संपर्क आनंदपुर से टूट गया है। विदिशा जिले की लटेरी तहसील के ग्राम बापचा से महोटी जाने पर शेरगढ़ के पास ये पुलिया है जो कि पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस पर अभी तक शासन प्रशासन का कोई ध्यान नहीं गया है। वहीं वर्षा के कारण सड़क गुणवत्ता की पोल खुल गई हैं। यह मामला बापचा से महोटी की ओर जाने वाली सड़क बनी पुलिया का है जो कि शुरुआती वर्षा में भी पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त है। इस पुलिया पर हजारों की संख्या में ग्रामवासी व मुनीमपुर, महोटी, जरसेना, चमर उमरिया, झूकर उमरिया अन्य क्षेत्रों में जाने का यह एकमात्र रास्ता है। इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से कोई भी भारी वाहन यहां से नहीं निकल सकता। जिससे आसपास के गांव के लोगों के लिए यह एक बड़ी समस्या है। इन गांवों के लोग आनंदपुर तक नहीं जा पा रही हैं, लटेरी तहसील का आनंदपुर गांव आसपास के क्षेत्र का सबसे बड़ा कस्बा है जहां लोग खरीदारी करने आते जाते रहते हैं।

इधर लगातार हो रही वर्षा से गांव ही नहीं बल्कि शहरों में भी रास्ते पूरी तरह खराब हो रहे हैं। विदिशा शहरी क्षेत्र में सड़कों ही हालत खराब है। नालियों के ऊपर बने स्लेब क्षतिग्रस्त हो रहे हैं तो वहीं सड़कों पर बड़े बड़े गड्ढे लोगों की परेशानियों को बढ़ा रहे हैं। इधर सिरोंज में भी सड़कों के खराब होने से वर्षा में लोगों का सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जिले में ज्यादातर नगर पालिका, नगर परिषदों में सीवेज और पानी की लाइन के लिए खोदी सड़कों की ठीक से मरम्मत नहीं कराने का खामियाजा स्थानीय नागरिक भुगत रहे हैं।

इनका कहना है

इस पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से हमारा आनंदपुर व गुना लटेरी आरोन जाने का रास्ता बंद हो गया है। हमें कई किलोमीटर घूम कर दूसरे रास्ते से जाना पड़ता है। जब से यह पुलिया टूटी है तब से हमारे गांव में कोई भी भारी वाहन जैसे ट्रैक्टर ट्राली वाहन नहीं आ पा रहा है। दोपहिया वाहन के अलावा दूसरा वाहन नहीं आ सकता है यह हम लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या है।

-अनिल कुशवाहा, ग्रामवासी ग्राम महोटी

इनका कहना है

मेरे संज्ञान में यह मामला आया है मैं पीएम सड़क योजना वालों से बात करके जल्द से जल्द उस पर मरम्मत का काम करवाने के लिए निर्देशित कर रहा हूं। उसकी मरम्मत जल्द होगी जिससे लोगों का आवागमन सुलभ हो सके।

-बृजेंद्र सिंह रावत, एसडीएम लटेरी