Friday, September 26

सावन के महीने में यहां एक साथ फन फैलाए बैठे थे 3 जहरीले सांप, जिसने भी देखा रह गया दंग

विदिशा. मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के अंतर्गत आने वाले सिरोंज में उस समय हड़कंप मच गया, जब यहां एक गोडाउन में अचानक एक साथ 3 जहरीले सांप निकल आए। मामले की जानकारी उस समय लगी, जब गोडाउन के मालिक अर्पित जैन ने साफ सफाई के लिए सामान इधर से उधर किया। तभी एक ड्रम के पीछ से तीनों जहरीले सांप निकलकर बाहर आ गए और एक साथ फन फैलाकर बैठ गए। अर्पित इस नजारे को देखकर दंग रह गए।

सावन का महीना चल रहा इस दौरान सांप का निकलना शुभ माना जाता है। ऐसे में गोडाउन में एक साथ तीन तीन सांपों के फन फैलाए बैठे होने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई देखते ही देखते गोडाउन के बाहर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। इनमें से कई लोगों ने तो इनके दर्शन पूजन भी किये। इसके बाद गोडाउन मालिक ने सर्प मित्र से संपर्क किया। सर्प मित्र ने तीनों सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छुड़वा दिया है। हालांकि, हैरानी इस बात ये भी है कि, सामने आने से लेकर सर्प मित्र के आने तक करीब आधे घंटे के भीतर तीनों सांप एक ही स्थान पर फन फैलाए बैठे रहे। उन्होंने कहीं भागने का भी प्रयास नहीं किया। इलाके के जानकारों का कहना है कि, गोडाउन में निकले सांप नाग-नागिन थे। इनमें से एक नाग था और उसके साथ दो नागिन थीं।

गोडाउन में एक साथ तीन जहरीले सांप निकलने की सूचना मालिक द्वारा सर्प मित्र परवेज को दी। मौके पर पहुंचे सर्प मित्र भी एक साथ तीन सांपों को फन फैलाए बैठे देख दंग रह गए। हालांकि, उसने भी सावधानी बरतते हुए तीनों सांपों को रेस्क्यू कर लिया। साथ ही, उन्हें पकड़कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया है।

भगाना का प्रयास किया, तब भी अपने स्थान से नहीं हिले तीनों सांप

गोडाउन मालिक अर्पित जैन का कहना है कि, लंबे समय से गोडाउन बंद था। कुछ साफ सफाई और अन्य सामान रखने के लिए गोडाउन खोला गया था। जब गोडाउन खोला गया तो उसके अंदर तीन जहरीले सांपों को एक साथ देखकर गोडाउन में मेरे साथ मौजूद सबी लोगों के होश उड़ गए। शुरु में तो हमने सांपों को वहां से भगाने का प्रयास किया, लेकिन हमारी तमाम कोशिशों के बावजूद सांप वहां से हिलने का नाम नहीं ले रहे थे। इसलिए हमने सर्पमित्र को इसकी सूचना दी। इसके बाद सांपों का रेस्क्यू किया गया।