Uncategorized, अपराध जगत, कुरवाई, गंजबासौदा, भोपाल संभाग, राजधानी समाचार, राज्य समाचार, रायसेन, लटेरी, लाइफ स्टाइल, विदिशा, विविध, संपादकीय, सिरोंज, सीहोर
भोपाल:राज्य के पैतीस संगठनों ने काम बंद रखने का एलान किया
भोपाल। प्रदेश के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार की घटनाओं पर लगाम लगाने शासकीय सेवक संरक्षण अधिनियम लागू करने की मांग पर मुख्यमंत्री से ठोस आश्वासन न मिल पाने के कारण राज्य के पैतीस संगठनों ने बुधवार को सरकारी दफ्तरों में पूरी तरह काम बंद रखने का एलान किया है। मध्यप्रदेश सिविल सेवा महासंघ के बैनर तले बुधवार को प्रदेश के आठ लाख कर्मचारी काम नहीं करके विरोध प्रदर्शित करेंगे।
राज्य प्रशासनिक सेवा संघ के महासचिव दीपक सक्सेना ने पत्रकारों को बताया कि प्रदेश के शासकीय कर्मचारियों-अधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधियों और उनके समर्थकों द्वारा दुर्व्यवहार की हजारों घटनाएं हुई है लेकिन शासन की शिथिलता के कारण किसी भी प्रकरण में आरोपी अपने अंजाम तक नहीं पहुंचा है।
शासकीय कर्मचारियों के हितों के लिए पैतीस संगठनों के 8 लाख कर्मचारियों ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा महासंघ का गठन किया है। उन्ह...