Monday, September 22

4G फोन्स के बाजार में सैमसंग ने मारी एंट्री

samsung-4G-phonesनई दिल्ली
बजट 4G स्मार्टफोन्स की लीग में शामिल होते हुए सोमवार को सैमसंग ने 3 4G बजट फोन्स पर से परदा उठाया। सैमसंग 4G की दुनिया में गैलक्सी J1 4G, गैलक्सी ग्रैंड प्राइम 4G और गैलक्सी कोर प्राइम 4G उतारने जा रहा है।

नए गैलक्सी J1 4G स्मार्टफोन की कीमत 9,900 रुपये रखी गई है जबकि दूसरे मॉडल्स की कीमत के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

सैमसंग गैलक्सी J1 4G में 4.3 इंची WVGA TFT डिस्प्ले, 5 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इस फोन में 4 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जो कि 128 जीबी तक एक्सपैंडेबल है। इसके अलावा इसमें 768MB RAM है और 1,850 mAh बैटरी है। मार्च 2015 में यह फोन ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर्स में मिलना शुरू हो जाएगा।