शो से जुड़े सूत्रों की मानें तो आनंदी की बच्ची को किडनैप होते हुए दिखाया जाएगा। किडनैपर्स उसकी शादी करवा देंगे। तोरल रासपुत्रा, जो शो में आनंदी का रोल प्ले कर रही हैं, उन्होंने इस ट्रैक के बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा।
गौरतलब है कि हाल ही में शो के लीड ऐक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने यह शो छोड़ दिया है। वह शो में आनंदी के पति शिव का रोल प्ले कर रहे थे। काफी सालों से चले आ रहे शो को सिद्धार्थ ने इसलिए छोड़ा क्योंकि उन्हें लग रहा था कि अब वह अपना कैरेक्टर काफी समय तक प्ले कर चुके हैं। उनका चैनल के साथ कुछ ही साल का कॉन्ट्रैक्ट था