अनाज मंडी की व्यवस्थाएं होंगी दुरुस्त, लगेगा इलेक्ट्रॉनिक बैरियर
विदिशा। अनाज मंडी बढ़ती आवक के साथ ही व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व में वरिष्ठ अधिकारियों ने भी मंडी का निरीक्षण कर कुछ आवश्यक निर्देश दिए थे। इसके पालन में अब मंडी गेट पर इलेक्ट्रानिक बैरियर एवं दो नए शेड बनाने की तैयारी है। वहीं पूर्व में बने शेड के आसपास सीसीकरण किया जाएगा। वहीं मंडी गेट के पास जब तब होते अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए इस खाली जगह पर गार्डन बनाने की तैयारी मंडी प्रशासन ने कर ली है और इन सभी कार्य के प्रस्ताव पास किए गए हैं।
मालूम हो कि विदिशा अनाज मंडी में आवक सीजन के दौरान इस समय 55 हजार िक्ंवटल तक आवक होती है। इस भारी आवक के बीच सैकड़ों की संख्या में ट्रेक्टर-ट्राली और बड़ी संख्या में किसानों का मंडी में आना-जाना रहता है। इन िस्थतियों के बीच व्यवस्थाएं और दुरुस्त रहे। इसके प्रयास मंडी प्रशासन द्वारा किए जा रहे। गत दिनों कृषि विभाग के...









