Tuesday, September 23

प्रशासन ने 12 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया

विदिशा. गुलाबगंज तहसील के ग्राम घुरदा में शनिवार को लंबे समय से 12 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाए ग्रामीणों को बेदखल कर प्रशासन ने जमीन को अपने अधीन कर लिया। तहसीलदार हेमंत शर्मा और पुलिस निरीक्षक हरिकिशन लोहिया की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। यह भी कहा गया है कि यदि अतिक्रमणकर्ता फिर से अनाधिकृत कब्जा करता है तो उसे सिविल जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।तहसीलदार हेमंत शर्मा ने बताया कि घुरदा गांव के कल्याणसिंह, रंजीत सिंह, राममूर्ति दांगी कई साल से घुरदा की 12.011 हेक्टेयर जमीन पर अवैध रूप से काबिज थे। वे वहां खेती करते थे। इन अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील लगाई थी, जहां से उच्च न्यायालय ने राजस्व न्यायालय को नियमानुसार कार्रवाई के लिए लिखा था। अतिक्रमणकारियों ने अपना इस जमीन पर 65 वर्ष से कब्जा बताया था। इस पर कलेक्टर ने अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रकरण कायम कर उच्च न्यायालय के परिप्रेक्ष्य में कार्रवाई शुरू की और अतिक्रमणकारियों की सुनवाई के बाद विवादित भूमि की नौइयत पहले से ही सुरक्षित चरनोई दर्ज होने से तथा अतिक्रमणकारियों के पास पहले से जमीन होने से ये मामला भूमिहीन की श्रेणी में न आने के आधार पर आवेदन निरस्त कर अतिक्रमण वाली शासकीय जमीन को राजसात करने और कब्जा नहीं हटाए जाने पर सिविल जेल की कार्रवाई किए जाने का आदेश 2019 में दिया था। कलेक्टर के इस आदेश के विरुद्ध अतिक्रमणकारियों ने न्यायालय अपर आयुक्त भोपाल संभाग में अपील की। अपर आयुक्त भोपाल संभाग के न्यायालय ने 14 अक्टूबर 2022 को इस मामले में आदेश जारी कर अतिक्रमणकारियों की अपील खारिज कर दी और कलेक्टर के आदेश को विधिसंगत मानते हुए यथावत रखा। अपर आयुक्त ऊषा परमार ने अपने आदेश में अनुविभागीय अधिकारी ग्यारसपुर को निर्देशित भी किया है कि कलेक्टर के आदेश के पालन में अतिक्रमणकारी कल्याणसिंह, रंजीतसिंह और राममूर्ति दांगी का सरकारी जमीन पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर तीन दिन में कब्जा प्राप्त करें। इसके साथ ही आदेश में यह भी कहा गया कि यदि अतिक्रमणकारी द्वारा जमीन पर फिर से कब्जा करने का प्रयास किया जाता है तो कलेक्टर के आदेश के पालन में सिविल जेल की कार्रवाई की जाए।

इसी आदेश के बाद कलेक्टर के आदेश पर एसडीएम ग्यारसपुर तन्मय वर्मा ने तहसीलदार हेमंत शर्मा को मौके पर जाकर सरकारी जमीन से तत्काल अतिक्रमण हटाने और जमीन को शासन के अधीन करने के लिए निर्देशित किया। इस काम के लिए गुलाबगंज थाना प्रभारी हरिकिशन लोहिया और उनकी टीम के साथ ही राजस्व निरीक्षक प्रमोद मेश्राम, पटवारी अरविंद पांडे, अनिल पंथी, मनोहर राजपूत, आरती बारोठिया, आशीष शर्मा तथा चंद्रपाल दांगी को भेजा गया। इस टीम ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर 12 हेक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर शासन के अधीन किया।