Tuesday, September 23

VIDISHA बायपास के घुमाव होंगे खत्म, फोर लेन करने की कवायद शुरू

सात गांव के किसानों की जमीन होगी अधिग्रहीत, बायपास का होगा चौड़ीकरण

विदिशा. नगर के बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में बायपास के घुमाव खत्म होंगे और रास्ता बिल्कुल सीधा हो जाएगा। इसके साथ ही आवागमन में सुविधा होगी और हादसों की आशंका भी कम हो जाएगी। बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया में सात गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहीत करना होगी। इसके लिए अधिसूचना जारी होने और दावे-आपत्तियों के बाद मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा विदिशा बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें 27 किमी लंबाई में यह निर्माण किया जाएगा। फिलहाल इसकी 3 डी का प्रकाशन होना है, जिसमें संबंधित जगह का खसरा नंबर, रकबा और उस किसान का नाम भी आ जाएगा जिसकी जमीन अधिग्रहीत की जाना है। इसके प्रकाशन के बाद गजट में अधिसूचना प्रकाशित होगी जिसके आधार पर दावे-आपत्तियां मंगाकर उनका निराकरण किया जाएगा। इनके निराकरण के बाद 3 जी का प्रकाशन होगा, जिसमें यह भी शामिल होगा कि किस भू स्वामी को कितना मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार मुआवजा राशि देकर जमीन अधिग्रहीत होगी और काम शुरू हो जाएगा।

इन क्षेत्रों की जमीन होगी अधिग्रहीत

सुआखेड़ी, विदिशा, टीलाखेड़ी, शेरपुर मुंजप्ता, मिर्जापुर, हस्नाबाद और डाबर ग्राम की जमीने फोर लेन की जद में आएंगी। इन्हीं क्षेत्र के किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीनें अधिग्रहीत की जाएंगी। किस गांव के कितने किसानों की कितनी जमीनें अधिग्रहीत होंगी, कितना मुआवजा दिया जाएगा, इसका ब्यौरा योजना के 3 जी प्रकाशन के बाद ही सामने आ पाएगा।

सफर होगा और आसान

बायपास के बनने मात्र से शहर के यातायात का काफी बोझा कम हुआ है। अब शहर में बड़े ट्रक, ट्राले और और लंबी दूरी की जाने वाली बसें शहर में घुसे बिना ही सीधे निकल जाती हैं। इससे शहर के यातायात को काफी राहत मिली है। लेकिन अब बायपास के फोर लेन हो जाने से यातायात और सुगम होगा।

हादसों पर लगेगा अंकुशबायपास के फोर लेन होने से सबसे महत्वपूर्ण काम यह होगा कि घुमावदार मोड़ खत्म होंगे और पूरा रास्ता सीधा करने की योजना है। इससे तेजी से मुडकऱ आते वाहनों के कारण होने वाले हादसों पर अंकुश लग सकेगा। इसी तरह सडक़ के दोगुनी चौड़ी हो जाने से भी यातायात काफी सुगम हो जाएगा और हादसों की आशंका भी कम हो जाएगी।

वर्जन…विदिशा बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। एनएचएआई यह काम कर रही है। इसके बनने से विदिशा को काफी राहत मिलेगी। जिन किसानों की जमीन इसमें अधिग्रहीत होगी, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।