सात गांव के किसानों की जमीन होगी अधिग्रहीत, बायपास का होगा चौड़ीकरण
विदिशा. नगर के बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया में बायपास के घुमाव खत्म होंगे और रास्ता बिल्कुल सीधा हो जाएगा। इसके साथ ही आवागमन में सुविधा होगी और हादसों की आशंका भी कम हो जाएगी। बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया में सात गांव के किसानों की जमीन अधिग्रहीत करना होगी। इसके लिए अधिसूचना जारी होने और दावे-आपत्तियों के बाद मुआवजा देकर जमीन अधिग्रहीत की जाएगी।
इन क्षेत्रों की जमीन होगी अधिग्रहीत
सुआखेड़ी, विदिशा, टीलाखेड़ी, शेरपुर मुंजप्ता, मिर्जापुर, हस्नाबाद और डाबर ग्राम की जमीने फोर लेन की जद में आएंगी। इन्हीं क्षेत्र के किसानों को मुआवजा देकर उनकी जमीनें अधिग्रहीत की जाएंगी। किस गांव के कितने किसानों की कितनी जमीनें अधिग्रहीत होंगी, कितना मुआवजा दिया जाएगा, इसका ब्यौरा योजना के 3 जी प्रकाशन के बाद ही सामने आ पाएगा।
सफर होगा और आसान
बायपास के बनने मात्र से शहर के यातायात का काफी बोझा कम हुआ है। अब शहर में बड़े ट्रक, ट्राले और और लंबी दूरी की जाने वाली बसें शहर में घुसे बिना ही सीधे निकल जाती हैं। इससे शहर के यातायात को काफी राहत मिली है। लेकिन अब बायपास के फोर लेन हो जाने से यातायात और सुगम होगा।
वर्जन…विदिशा बायपास को फोर लेन करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। एनएचएआई यह काम कर रही है। इसके बनने से विदिशा को काफी राहत मिलेगी। जिन किसानों की जमीन इसमें अधिग्रहीत होगी, उन्हें नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।