Tuesday, September 23

मॉडल पब्लिक स्कूल में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के तहत बाल मेले का आयोजन

गंजबासोदा :- मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सात दिवसीय कार्येक्रम के तहत समापन अवसर पर बाल मेले का आयोजन स्थानीय मॉडल पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल में किया गया जिसमे भोपाल से आये MSME  कंपनी CHI -CHI NATURAL  ने भी शिरकत की और स्कूल के बच्चों को व्यवसाय के गुण सिखाने के साथ ही आत्मनिर्भर बनने और अपना व्यवसाय शुरू करने का मार्गदर्शन दिया और साथ ही स्कूल के छोटे – छोटे बच्चों ने बड़े ही आकर्षक स्टॉल लगाकर मेले का खूब आनंद उठाया।और स्कूल में आये हुए बच्चों के अभिभवकों ने भी सभी बच्चों की  खूब  सरहाना की।