50-50 किलो राशन सभी को मिलेगा फ्री, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
विदिशा. जिले में प्रत्येक परिवार को 50-50 किलो अनाज फ्री में दिया जाएगा, इस संबंध में स्वयं कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। कलेक्टर के इस आदेश से सैंकड़ों परिवारों को राहत मिली है, क्योंकि भीषण बाढ़ के चलते यहां के रहवासियों का सबकुछ पानी में मिल गया, ऐसे में उन्हें राशन मिल जाएगा, तो कम से कम कुछ दिन तो गुजारा कर सकेंगे।
कलेक्टर ने नटेरन विकासखंड के बाढ़ प्रभावित ग्रामों का सघन दौरा कर बाढ़ पीडि़तों से चर्चा की और उनकी परेशानियों को समझा। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव और एसपी ने एक दिन में 18 ग्रामों का दौरा किया। भ्रमण के दौरान विधायक राजश्री ङ्क्षसह, पूर्व विधायक रुद्र प्रताप ङ्क्षसह और एसडीएम विजय राय सहित अधिकारी मौजूद रहे।
कलेक्टर ने इस दौरान सतपाड़ा सराय, सहजाखेड़ी, नथनपुर, खेजड़ा, बेरखेड़ी घाट, चक्क विलास, जोहद, नरखेड़ा, सिलवाया, खजूरी, गुर्जरखेड़ी, पिपरौदा, रामपुर...