विदिशा. मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश के चलते लगातार हालात बिगड़ रहे हैं। आलम ये है कि, अब एक एक करके प्रदेश के डैम लीक होने लगे हैं। 48 घंटे पहले धार के कारम डैम में लीक होने के बाद रायसेन जिले के बीना पुल धसकने के बाद अब विदिशा जिले के बागरोद में स्थित दानमणि डैम में भी लीक होने की खबर सामने आई है।
बता दें कि, विदिशा जिले के बागरोद में स्थित दानमणि डैम में लीकेज का मामला सामने आया है। डैम से पानी रिसाव की सूचना फैलते ही आसपास सटे ग्रामीण इलाकों के साथ साथ जिला शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। डैम से रिसाव की खबर मिलने के बाद से विदिशा जिले का प्रशासनिक अमला और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वहीं, अधिकारियों की मानें तो उनका कहना है कि, वो सोमवार से ही डैम के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। इधर, मंगलवार को विधायक संजय लीना जैन भी मौके पहुंचीं और डैम की मौजूदा स्थितियों का जायजा लिया।
आपको बता दें कि, दानमणि डैम से प्रदेश के उज्जैन के करीब 700 हेक्टेयर इलाके में सिंचाई की जाती है। लगभग 5 से 6 गांव की लोग खेती के लिए इसी डैम पर पर निर्भर हैं। अब डैम से लीकेज की खबर ने ग्रामीणों को डराना शुरू कर दिया है।
हालांकि, डैम से लीकेज की तस्वीरें सामने आई हैं। तो वहीं डैम के इंजीनियर सुनील बंसल का कहना है कि, डैम में किसी तरह का लीकेज नहीं है। थोड़ी दूरी पर थोड़ा सा पानी निकल रहा है। इससे डैम में कोई नुकसान नहीं होगा प्रशासनिक अमला वहां पर मौजूद है, जो लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं।
वहीं, डैम का निरीक्षण करके लौटे विधायक संजय लीना जैन का कहना है कि, डैम में कोई दिक्कत नहीं है। मैंने स्वयं जाकर वहां देखा है। कोई चिंताजनक बात नहीं है। फिर भी सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासनिक अमला वहां तैनात है।