Wednesday, October 1

मॉडल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने जाने सड़क सुरक्षा के नियम

गंज बासौदा सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत आज बेलोट रोड स्थित  मॉडल पब्लिक  हायर सेकेंडरी स्कूल में गंजबासोदा के यातायात प्रभारी उपनिरिक्षिक श्री रितेश बाघेला एवं उनके स्टाफ द्वारा स्कूल के बच्चों को रोड सेफ्टी के नियमों की जानकारी दी।  साथ ही यातायात के नियमों से भी अवगत कराया इस अवसर पर वच्चों ने कई तरह के प्रश्न भी बाघेला सर से किया एक बच्चे ने पुछा सर हम यदि गाड़ी में किसी तरह का चेंज करते है तो पुलिस चालान क्यों बनाती है इसी तरह एक बच्चे ने पुछा लायसेंस कितने प्रकार के होते है।  बच्चों के कई सरे सवालों का सर द्वारा जवाब दिया गया।  इसके साथ ही कई बच्चों ने यातायात को संचालित करने बाले मॉडल भी प्रस्तुत किये।  जिसका निरिक्षण बाघेला सर द्वारा किया गया। इसके साथ ही स्कूल संचालक द्वारा नगर में नियमित वाहन चेकिंग की मांग भी  की।    इस अवसर पर  स्कूल के बच्चे   स्कूल संचालक ,स्कूल प्राचार्य एवं समस्त शिक्षक उपस्थित थे